कोरोनावायरस का नया वेरिएंट तेजी से चीन, सिंगापुर, भारत सहित कई देशों में फैल रहा है। इस बीच एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कोरोना के चलते एक बच्ची की आवाज चली गई।
हेल्थ डेस्क: कोरोनावायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट JN.1 के कारण चीन, सिंगापुर और भारत सहित कई देशों में तेजी से यह वायरस फैल रहा है। ऐसे में एक रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया, जिसमें बताया गया है कि यह कोरोनावायरस न सिर्फ स्वाद और गंध को छीनता है, बल्कि इससे गले की आवाज भी जा सकती है। हाल ही में इसे लेकर एक ऐसा मामला सामने है, जहां 15 साल की बच्ची की आवाज कोरोनावायरस की वजह से चली गई।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में 15 साल की बच्ची को कोरोनावायरस होने के बाद अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी। जब अस्पताल जाकर उसका टेस्ट कराया गया तो पता चला कि उसके तंत्रिका तंत्र पर कोविड-19 के दुष्प्रभाव के कारण वोकल कॉर्ड पैरालिसिस हो गए हैं और वह बच्ची बोल भी नहीं पा रही है। डॉक्टर ने कहा कि इस केस में एंडोस्कोपी करने के बाद पाया गया कि किशोरी के वॉइस बॉक्स में पाए जाने वाले दो वोकल कॉर्ड में यह दिक्कत थी। इस बच्ची को पहले से ही अस्थमा और एंजायटी की समस्या भी रही थी, जिसके चलते कोरोना की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई। कोविड-19 की शुरुआत के बाद किसी किशोर में वोकल कॉर्ड पैरालिसिस का यह पहला मामला सामने आया है। हालांकि, वयस्कों में इस तरह की स्थिति पहले भी देखी गई थी।
कैसे वॉइस बॉक्स को इफेक्ट कर रहा कोरोना वायरस
अमेरिका में मैसाचुसेट्स आई एंड ईयर अस्पताल के वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया कि कोरोना संक्रमण के कारण तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं और इसी के कारण वोकल कॉर्ड यानी की आवाज की नली में लकवा हो सकता है। इतना ही नहीं इस वायरस के कारण गंभीर सिर दर्द और पेरीफेरल न्यूरोपैथी सहित कई न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती है। डॉक्टर का कहना है कि यह सिर्फ श्वसन संक्रमण तक ही सीमित रोग नहीं है, बल्कि तंत्रिका तंत्र, दिमाग और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी इसका असर पड़ता है।
और पढ़ें- हर साल दिसंबर में ही क्यों आता है कोविड-19 का नया वेरिएंट- जानें