PCOS/PCOD में क्या खाना चाहिए क्या नहीं ये हर किसी को नहीं पता होता है, जिसके चलते बहुत से लोग हेल्दी दिखने वाली चीजों को भी PCOS/PCOD में खाते हैं। ऐसे में हमें क्या नहीं खाना चाहिए ये आज हम आपको बताएंगे, जिससे आप इससे जल्दी ठीक हो पाएं।
List of foods to avoid for PCOS And PCOD: PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) और PCOD (Polycystic Ovarian Disease) आजकल महिलाओं में बहुत आम समस्या बन चुकी है, खासकर 15 से 40 की उम्र में। इसका सीधा असर हार्मोनल बैलेंस, पीरियड्स की नियमितता, वजन, त्वचा और यहां तक कि फर्टिलिटी पर भी पड़ता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी डाइट इस स्थिति को बेहतर भी बना सकती है और बदतर भी? कुछ खाने की चीजें ऐसी होती हैं जो इंसुलिन को स्पाइक करती हैं, शरीर में सूजन बढ़ाती हैं और हार्मोनल असंतुलन को और गंभीर कर देती हैं।