चेहरे पर ऐसे लगाएं अमरूद के पत्ते, छूमंतर हो जाएंगे मुंहासे और धब्बे

अमरूद के पत्तों में भी कई औषधीय गुण होते हैं। इन पत्तों के इस्तेमाल से हम कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को कम कर सकते हैं। साथ ही त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है।

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन हम जिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, उनमें से ज्यादातर में हानिकारक केमिकल होते हैं। भले ही ये आपके चेहरे को खूबसूरत बना दें.. लेकिन भविष्य में ये आपको त्वचा संबंधी समस्याएं दे सकते हैं। सुंदरता को भी खराब करते हैं।

दरअसल आप नेचुरल तरीके से भी अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। ये आपके चेहरे को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसके अलावा.. त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। अमरूद के पत्ते भी इन्हीं में से एक हैं। जी हां, अमरूद के पत्तों से भी चेहरे को खूबसूरत बनाया जा सकता है। इन पत्तों में विटामिन सी, पोटैशियम, फोलिक एसिड जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये हमारी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। साथ ही चेहरे के काले धब्बे, सफेद धब्बे हटाने में भी काफी मददगार होते हैं। 

Latest Videos

ऑयली स्किन के लिए अमरूद के पत्तों के फायदे

किसी को ड्राई स्किन होती है तो किसी को ऑयली स्किन। ऑयली स्किन वाले कितना भी मेकअप कर लें.. थोड़ी देर में ही ऑयली हो जाती है। ऐसे में ये किसी भी कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करें, कोई फायदा नहीं होता है। तो ऐसे लोगों के लिए अमरूद के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं। 

अमरूद के पत्तों को चेहरे पर कैसे लगाएं?

इसके लिए सबसे पहले मुट्ठी भर अमरूद के पत्तों को लेकर पानी में भिगो दें। इसका पेस्ट बनाकर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। 30 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे और गर्दन को साफ कर लें। अमरूद के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व आपके चेहरे के तेल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। यह तरीका तैलीयपन को काफी हद तक कम करने में मदद करता है। 

पिंपल्स, काले धब्बों के लिए अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें? 

चेहरे पर काले धब्बे, मुंहासे होने से खूबसूरती कम हो जाती है। चेहरा देखते ही यही नजर आते हैं। इस स्किन प्रॉब्लम की वजह से कई बार महिलाएं बाहर जाने में भी दिलचस्पी नहीं लेती हैं। हालांकि इन समस्याओं को कम करने में अमरूद के पत्ते काफी कारगर साबित होते हैं। 

अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें?

अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल करके चेहरे पर मौजूद सफेद धब्बे, काले धब्बे, मुंहासों के दाग-धब्बों को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए मुट्ठी भर अमरूद के पत्ते लेकर उसमें पके हुए केले का गूदा और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पीस लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें। अक्सर ऐसा करने से चेहरे के दाने, धब्बे दूर हो जाते हैं। 

त्वचा की जलन के लिए अमरूद के पत्ते

रूखी त्वचा वालों के लिए भी अमरूद के पत्ते बहुत फायदेमंद होते हैं। साथ ही त्वचा की जलन को कम करने के लिए भी अमरूद के पत्ते उपयोगी होते हैं। इसके लिए अमरूद के पत्तों के स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए एक कप अमरूद के पत्ते लेकर उसमें पानी डालकर 10 मिनट तक अच्छे से उबालें। ठंडा होने के बाद पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। चेहरा साफ करने के बाद चेहरे पर यह स्प्रे करें। 

चेहरे की झुर्रियों को कम करने के ब्यूटी टिप्स

चेहरे पर झुर्रियां क्यों पड़ती हैं? 

चेहरे पर झुर्रियां कई कारणों से होती हैं। तनाव, नींद की कमी, व्यस्त जीवनशैली जैसी कई वजहों से चेहरे पर झुर्रियां पड़ती हैं। इनकी वजह से मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं और झुर्रियां पड़ जाती हैं। इसलिए टेंशन फ्री रहकर खुश रहने से ही चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ-साथ झुर्रियां पड़ना बेहद आम बात है। ऐसे लोगों को केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

झुर्रियों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

नारियल का तेल चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में काफी कारगर होता है। इसलिए चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल करने पर उसे हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। नारियल तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरा साफ करने से मांसपेशियां टाइट होती हैं। झुर्रियां कम हो जाती हैं। 

खट्टे फल

खट्टे फल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। खासतौर पर दही। दही में विटामिन बी 12, कार्बोहाइड्रेट, फैट, कैल्शियम के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये त्वचा को स्वस्थ, सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इसलिए आप दही फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

चेहरे के लिए दही फेस पैक

रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर दही लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से साफ कर लें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इससे चेहरे पर मुंहासे नहीं होते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो