यूं ही न चुन लें कोई भी Sunscreen, जान लें इससे जुड़े 5 साइड इफेक्ट्स

Sunscreen side effects and benefits: सनस्क्रीन के फायदे और संभावित दुष्प्रभाव जानें। त्वचा की सुरक्षा के लिए सही सनस्क्रीन चुनें और जानें इसे इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Bhawana tripathi | Published : Sep 28, 2024 10:03 AM IST / Updated: Sep 28 2024, 03:38 PM IST

हेल्थ डेस्क: सूर्य से आने वाली खतरनाक किरणों से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा की प्रोटेक्शन के लिए सनस्क्रीन का ज्यादातर लोग उपयोग करते हैं। यहां तक की बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी मेकअप करने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाते हैं। सनस्क्रीन का गलत चुनाव कई बार आपको नुकसान पहुंचा सकता है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से त्वचा को एक नहीं बल्कि बहुत से फायदे मिलते हैं लेकिन इससे कुछ साइड इफेक्ट्स भी जुड़े हैं। आईए जानते हैं एक्सपर्ट से कि सनस्क्रीन के दुष्प्रभाव क्या हो सकतें है।

सनसक्रीन के साइड इफेक्ट्स

Latest Videos

यूवी एक्पोजर से त्वचा बर्न होने लगती है और काले निशान पड़ जाते हैं। यूवी रेज त्वचा कैंसर का भी कारण बन सकता है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल काफी हद तक यूवी प्रोटक्शन प्रोवाइड करता है। टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ रुबेन पासी कहते हैं कि सनस्क्रीन के कुछ दुष्प्रभाव भी लोगों को पता होने चाहिए।

1.स्किन इरिटेशन और एलर्जी

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से कुछ लोगों को त्वचा में एलर्जी के लक्षण दिखने लगते हैं। ऐसा सनस्क्रीन में पाए जाने वाले इंग्रिडिएंट ऑक्सीबेंजोन के कारण हो सकता है। वहीं जिन लोगों को स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से त्वचा में लालिमा, खुजली हो सकती है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट करने के बाद ही सनस्क्रीन इस्तेमाल करनी चाहिए।

2. हॉर्मोनल इंबैलेंस

सनस्क्रीन त्वचा में लगाने के बाद ही ये अवशोषित हो जाती है। साथ ही ब्लड स्ट्रीम में मिलकर हॉर्मोनल और असंतुलन भी पैदा कर सकती है। हालांकि इस बारे में अभी रिसर्च की जरूरत है। 

3. आन्तरिक त्वचा को नुकसान

फिजिकल सनस्क्रीन में जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है। क्रीम में नैनो पार्टिकल मौजूद होते हैं जो त्वचा की आंतरिक सेलुलर डैमेज का कारण बन सकते हैं।

4. हेयर फॉलिकल में पस

सनस्क्रीन का इस्तेमाल लगातार या लंबे समय तक करने से कुछ लोगों की हेयर फॉलिकल में पस पड़ने जैसी समस्या हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल बंद करके तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

5. सनस्क्रीन से एक्ने 

सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन कुछ लोगों को सनस्क्रीन लगाने से एक्ने की समस्या हो जाती है। हार्मोनल इंबैलेंस के कारण ज्यादातर मुहांसे होते है। कभी-कभी सनस्क्रीन इंग्रीडिएंट्स भी एक्ने का कारण बन जाते हैं।

सनस्क्रीन लगाते समय सावधानियां

और पढ़ें: आंखों के नीचे काले घेरे क्यों होते हैं? जानें 5 कारण और घरेलू उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts