सर्दियों में भी बालों की चमक नहीं होगी कम, बस रोजाना लगाएं Hair Cream

Best hair cream for men and women: सर्दियों में सूखे और बेजान बालों के लिए हेयर क्रीम का इस्तेमाल करें। बालों को पोषण, वॉल्यूम और हेल्दी टेक्सचर देने के लिए सही हेयर क्रीम चुनें। जानें लगाने का सही तरीका और सावधानियां।

हेल्थ डेस्क: खूबसूरत बाल चेहरे की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देते हैं। अगर आपके बाल सर्दियों में अचानक से ड्राई हो गए हैं और टूट रहे हैं तो उन्हें नारिशमेंट की जरूरत है। जिस तरह चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइजर और क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी तरीके से बालों के लिए भी क्रीम होती है। हेयर क्रीम का इस्तेमाल कर बालों को एक्स्ट्रा पोषण दिया जाता है। सुखे और बेजान बालों को चमक देने के लिए सर्दियों में हेयर क्रीम का इस्तेमाल करके देखें। आईए जानते हैं हेयर क्रीम बालों को कैसे फायदा पहुंचती है। 

हेल्दी बालों के लिए हेयर क्रीम

कम ही लोगों को हेयर क्रीम के बारे में जानकारी होती है। आपको मार्केट में विभिन्न प्रकार की कंपनियों की हेयर क्रीम मिल जाएंगी। बालों की क्रीम का इस्तेमाल आमतौर पर हेयर वॉश से पहले और हेयर वॉश के बाद किया जाता है। दिखने में हेयर क्रीम फेस क्रीम जैसी ही होती है। जानिए हेयर क्रीम लगाने से बालों को क्या फायदे पहुंचते हैं। 

Latest Videos

सूखों बालों को पोषण देती है हेयर क्रीम 

सर्दियों में सुखे बालों की समस्या बढ़ जाती है। हेयर क्रीम बालों को नारिशमेंट देता है। रोजाना बालों की क्रीम इस्तेमाल करने से बालों को प्रॉपर न्यूरिशमेंट मिलता है। कम्प्लीट हाइड्रेशन के साथी मॉइश्चराइजिंग एजेंट जैसे की बटर और नेैचुरल ऑयल बेजान बालों को हेल्दी बनाते हैं। हेयर क्रीम में प्लांट बेस्ड इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे सूखे बालों की समस्या खत्म हो जाती है। 

हेयर वॉल्यूम में होगी ग्रोथ 

मार्केट में पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए हेयर क्रीम उपलब्ध है। हेयर क्रीम का इस्तेमाल कर न सिर्फ बालों को पोषण मिलता है बल्कि बालों की वॉल्यूम भी बढ़ती है। जिन पुरुषों को बाल झड़ने या फिर सूखे बालों की समस्या हमेशा रहती है,उनके लिए हेयर क्रीम का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा। आपको 100 रु के अंदर अच्छी कंपनी की हेयर क्रीम मिल जाएंगी। 

कैसे बालों में लगाएं हेयर क्रीम?

अगर आपके घर में महिला और पुरुष दोनों को ही हेयर क्रीम इस्तेमाल करनी है तो यूनीसेक्स हेयर क्रीम खरीदें। आप हेयर क्रीम का इस्तेमाल दो तरीके से कर सकते हैं। बाल धोने के करीब 1 से 2 घंटे पहले बालों में हेयर क्रीम लेकर स्कैल्प में मसाज करें। आपको हेयर क्रीम का इस्तेमाल स्कैल्प के साथ ही बालों में भी करना चाहिए। 2 घंटे बाद बालों को धो लें। बाल सूखने के बाद भी आप हेयर क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हफ्ते में दो से तीन बार या फिर रोजाना हेयर क्रीम का इस्तेमाल कर सर्दियों में बालों को पोषण दें। आपके बालों के वॉल्यूम और टेक्सचर में कुछ समय बाद फर्क नजर आने लगेगा।

किन लोगों को नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए हेयर क्रीम?

ज्यादातर हेयर क्रीम में नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कुछ क्रीम ऐसी भी होती है जिनमें केमिकल्स की अधिक मात्रा होती होता है। अगर स्कैल्प में क्रीम लगाने के बाद जलन या खुजली हो तो ऐसे में क्रीम का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। जिन लोगों को स्किन कंडीशन हो, उन्हें भी हेयर क्रीम लगाने से बचना चाहिए। 

Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी सूचना मात्र है। किसी भी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

और पढ़ें: Diabetes Day 2024: शरीर के अंदर ही नहीं, त्वचा पर भी बुरा असर दिखाता है

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?