Health tips: हार्ट अटैक से बच सकती है मरीज की जान, बस सबसे पहले करें ये काम

Published : Feb 25, 2024, 08:20 AM ISTUpdated : Feb 25, 2024, 08:23 AM IST
emergency-medicine-for-heart-attack

सार

हार्ट अटैक की सिचुएशन में इंसान बहुत ज्यादा घबरा जाता है, लेकिन इस कंडीशन में मरीज या उसके आसपास के लोग घबराने की जगह अगर ये इमरजेंसी मेडिसिन ले लेंगे, तो इससे इसके खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

हेल्थ डेस्क : हार्ट अटैक एक ऐसी गंभीर समस्या हो गई है जिससे न जाने कितने लोगों की जान चली गई है और न जाने कितने लोग हार्ट की समस्याओं से परेशान रहते हैं और कभी भी हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा उनके सिर पर मंडराता रहता है। ऐसे में हार्ट अटैक की सिचुएशन में सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए यह डॉक्टर बिमल छाजेर ने हाल ही में बताया कि कैसे हार्ट अटैक की सिचुएशन में आप इमरजेंसी मेडिसिन लेकर इसके खतरे को काफी हद तक कर कम कर सकते हैं।

हार्ट अटैक की इमरजेंसी दवाई

इंस्टाग्राम पर podcast.playground नाम से बने पेज पर मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बिमल छाजेर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हार्ट अटैक की कंडीशन में हमें सबसे पहले क्या करना चाहिए? उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक मतलब की हार्ट में ब्लड क्लॉट बन चुका है, इसे डिसोल्व करने के लिए हम डिस्प्रिन मेडिसिन दे सकते हैं। इसके अलावा Clopidogrel नाम की एक दवा भी हार्ट अटैक की सिचुएशन में मरीज को दी जा सकती है। वहीं, Atorvastatin नाम की दवाई भी हार्ट अटैक के मरीज को तुरंत दी जा सकती है। अगर वह इसे चबाकर खाते हैं, तो इसका असर तुरंत होता है। इतना ही नहीं डॉक्टर बिमल छाजेर ने बताया कि हार्ट अटैक के मरीज को इन तीनों दवा का एक पाउच बनाकर अपने पास रखना चाहिए और किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में इसका सेवन करना चाहिए।

 

 

वायरल हुआ डॉक्टर बिमल छाजेर का वीडियो

डॉ. बिमल छाजेर का हार्ट अटैक से बचने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 794000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने अपनी कंडीशन बताते हुए कहा कि कुछ महीने पहले मेरी मां को भी हार्ट अटैक आया था, उन्होंने Aspirin और Sorbitrate दवा का सेवन तुरंत किया था और डॉक्टर ने भी उनकी समझदारी की तारीफ की थी, क्योंकि इससे इस कंडीशन से उन्हें बचा लिया गया था। बता दें कि जब हार्ट की मांसपेशियों में खून का बहाव कम हो जाता है या हार्ट तक पर्याप्त मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता, तो हार्ट अटैक होता है। ऐसे में इस स्थिति से बचने के लिए आपको एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन रखनी चाहिए और अपना कोलेस्ट्रॉल लेवल और ओबेसिटी की समस्या से बचना चाहिए।

और पढ़ें- महिलाओं और पुरुषों में अलग होते हैं हार्ट अटैक के सिम्टम्स- जानें अंतर

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें