Heavy menstrual bleeding:भारी पीरियड्स, सूजन और चक्कर? हो सकता है गंभीर संकेत

Don’t ignore: अगर पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होता हो, सूजन हो या फिर चक्कर आ रहे हो तो इग्नोर ना करें। डॉक्टर की मानें तो यह बड़ी समस्या हो सकती है।

 

Heavy menstrual bleeding causes:मासिक धर्म या पीरियड्स हर महिला के जीवन की आम बात है। इस दौरान कई तरह के बदलाव वे अपने अंदर महसूस करती हैं जिसे सामान्य माना जाता है। लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होता है, सूजन होती है या चक्कर आते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए अलार्मिंग सिचुएशन हो सकती है। इसे किसी भी हाल में अनदेखा न करें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। क्योंकि ये किसी अंदरुनी समस्या के लक्षण हो सकते हैं।

डॉक्टर ओ डोनोवन ( Doctor O'Donovan ) इस दिशा में लगातार जानकारी देते आ रहे हैं। उनका एक यू ट्यूब चैनल भी है जिस पर करीब 4 लाख सब्सक्राइबर हैं। डॉक्टर ओ डोनोवन (MBBS.डिजिटल शिक्षा में पीएचडी ) कहते हैं कि अगर आपको भारी मासिक धर्म है, सूजन या चक्कर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लें। एक वीडियो में उन्होंने गर्भाशय फाइब्रॉइड (Uterine Fibroids) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसमें इसके लक्षण और ट्रीटमेंट के लिए कब डॉक्टर मिलना चाहिए। यह सभी जानकारी शामिल है। उसी जानकारी को आज हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

Latest Videos

गर्भाशय फाइब्रॉइड क्या होते हैं? (What are uterine fibroids?)

फाइब्रॉइड गैर-कैंसरकारी (non-cancerous) वृद्धि (growth) होती हैं, जो गर्भाशय (womb) के अंदर या उसके आसपास विकसित होती हैं। ये वृद्धि मांसपेशियों और रेशेदार ऊतकों (fibrous tissues) से बनी होती हैं और इनके आकार अलग-अलग हो सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) यूनाइटेड किंगडम के अनुसार, कई महिलाओं को यह पता भी नहीं चलता कि उन्हें फाइब्रॉइड हैं क्योंकि उनमें कोई लक्षण नहीं होते। लेकिन जिन महिलाओं में लक्षण होते हैं, उन्होंने नीचे दी गई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है-

भारी या दर्दनाक मासिक धर्म

पेट में दर्द

पीठ के निचले हिस्से में दर्द

बार-बार पेशाब करने की जरूरत

कब्ज

यौन संबंध बनाते समय दर्द या असहजता

मेनोपॉज के कारण फाइब्रॉइड सिकुड़ जाते हैं!

डॉक्टर ओ'डोनोवन कहते हैं,'फाइब्रॉइड बहुत आम हैं और यह लगभग 10 में से 8 महिलाओं को प्रभावित करते हैं। वे बताते हैं कि ये फाइब्रॉइड कई वर्षों में धीरे-धीरे बढ़ते हैं और समय के साथ नए फाइब्रॉइड भी विकसित हो सकते हैं। रजोनिवृत्ति (menopause) के दौरान, शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण फाइब्रॉइड अक्सर सिकुड़ जाते हैं।

फाइब्रॉइड के प्रकार-

डॉक्टर ने बताया कि फाइब्रॉइड को इस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है कि वे गर्भाशय में कहां विकसित होते हैं-

इंट्राम्यूरल फाइब्रॉइड (Intramural Fibroids) – ये गर्भाशय की मांसपेशियों की दीवार के अंदर विकसित होते हैं।

सबसेरोसल फाइब्रॉइड (Subserosal Fibroids) – ये गर्भाशय की बाहरी दीवार से श्रोणि (pelvic) क्षेत्र में फैलते हैं।

सबम्यूकस फाइब्रॉइड (Submucous Fibroids) – ये गर्भाशय की आंतरिक दीवार से गर्भाशय के अंदर की जगह में बढ़ते हैं।

पेडुंकुलेटेड फाइब्रॉइड (Pedunculated Fibroids) – ये एक डंठल (stalk) पर विकसित होते हैं।

पीरीयड्स में अनियमितता, खुजली, अत्यधिक रक्तस्त्राव या पीरीयड्स में किसी भी तरह की परेशानी को अनदेखा न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rang Panchami: उदयपुर के जगदीश मंदिर में दिखा उल्लास और श्रद्धा का अनूठा संगम
'जवानों की जवानी बचाने में मदद करें Harbhajan Singh', Somnath Bharti ने और क्या कहा...
'मुसलमानों को बैकडोर से...', Nishikant Dubey ने मुस्लिमों को Reservation देने को लेकर विपक्ष को घेरा
सांसद Rakesh Rathore को रेप केस में मिली जमानत, जेल से छूटते ही क्या कह दिया ? । Sitapur । Congress
Congress के अन्य नेताओं को Shashi Tharoor के इस निर्णय से सीख लेनी चाहिए: BJP MP Sambit Patra