सार

पीरियड्स के दौरान महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। कोई सेनेटरी पैड यूज करता है, तो कोई मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पॉन का इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या इसको यूज करने से वर्जिनिटी ब्रेक हो जाती है? आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब। 

हेल्थ डेस्क : पीरियड्स एक आम समस्या है, जो हर महीने एक महिला को होती है। इन 5 दिनों में उन्हें वेजाइनल ब्लीडिंग होती है। इस दौरान महिलाएं कंफर्टेबल रहना चाहती हैं और लीकेज के डर से बचना चाहती हैं, ताकि उनके कपड़ों पर दाग ना लगे। ऐसे में वह सैनिटरी पैड्स से लेकर टैम्पॉन या मैंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करती हैं। आजकल मेंस्ट्रुएशन कप का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इसे लेकर लोगों के कई सारे सवाल भी सामने आते रहते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मेंस्ट्रूअल कप कितना सेफ होता है और इनका इस्तेमाल करने से क्या वर्जिनिटी ब्रेक हो जाती है और इसी तरह के कई सवालों के जवाब आपको देते हैं...

क्या होता है मेंस्ट्रुअल कप 
मेंस्ट्रुअल पीरियड के दौरान इस्तेमाल होने वाला सिलिकॉन, रबर, लेटेक्स से बना छोटा कप होता है, जिसे माहवारी के दौरान वजाइना में इंसर्ट किया जाता है। इसमें पीरियड का ब्लड जमा होता है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हम दोबारा यूज कर सकते हैं। यह उम्र के हिसाब से अलग-अलग साइज और शेप का आता है।

क्या मेंस्ट्रुअल कप से ब्रेक हो जाती है वर्जिनिटी 
चूंकि, मेंस्ट्रूअल कप को हमें वजाइना के अंदर इंसर्ट करना होता है। ऐसे में कुंवारी लड़कियों का यह सवाल होता है कि क्या इसका इस्तेमाल करने से वर्जिनिटी ब्रेक हो जाती है, तो आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से हाइमन रप्चर ब्रेक हो सकता है। ऐसे में जिन लड़कियों को शादी से पहले वर्जिनिटी खोने का डर होता है, वो इसे यूज ना करें।

कौन सा साइज रहेगा सही 
मेंस्ट्रूअल कप को लेकर कई सारे साइज ईशू होते हैं। ऐसे में लड़कियों का सवाल रहता है कि हमें किस साइज का कप लेना चाहिए। तो आपको बता दें कि अगर आप की उम्र 20 से 25 साल के बीच में है और आपको नॉर्मल ब्लीडिंग होती है, तो आप स्मॉल साइज का मेंस्ट्रूअल कप यूज कर सकते हैं और अगर आपकी योनि का साइज बड़ा है और ब्लड फ्लो ज्यादा रहता है, तो आप मीडियम साइज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी महिलाएं जिनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है या जिनकी उम्र 35 से 40 साल की है वह लार्ज साइज का मेंस्ट्रूअल कप कप इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्या वजाइना में फंस जाता है मेंस्ट्रूअल कप
कई बार लड़कियों और महिलाओं को मेंस्ट्रुअल कप इंसर्ट करने और इसे निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जल्दबाजी करने से बजाएं आराम से काम लें, नहीं तो वजाइना में घाव बन सकते हैं। मेंस्ट्रुअल कप का फंसना बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होता है। यह आसानी से बाहर निकल जाता है। अगर आपको लगता है कि यह अंदर बुरी तरह से फंस गया है तो इसे जबरदस्ती निकालने की कोशिश ना करें बल्कि अपने डॉक्टर के पास जाकर उसे हटवा सकते हैं।

मेंस्ट्रूअल कप इस्तेमाल करते समय इन चीजों का रखें ध्यान
1. मेंस्ट्रूअल कप इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने हाथ अच्छी तरह से धोने चाहिए। इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए और इसके बाद भी आपको अपने हाथ धोने चाहिए।

2. वजाइना में मेंस्ट्रूअल कप डालने के बाद यह चारों तरफ एयर टाइट हुआ है या नहीं इसे चेक करने के लिए कप को गोल घुमा कर देखें।

3. कप इंसर्ट करने के बाद आप खड़े होकर, बैठ कर और इसे टच करके देखें कि आप कंफर्टेबल महसूस कर रही हैं या नहीं।

4. मेंस्ट्रूअल कप इस्तेमाल करने के बाद इसे रीयूज करने के लिए इसे धोकर, उबालकर इसका इस्तेमाल करें। 

और पढ़ें: इन 6 तरह के पुरुषों को देखते ही दिल हार बैठती हैं महिलाएं, फिजिकल होने में नहीं लगाती देरी

बचपन के कैंसर से जुड़े ये 9 मिथक का सच जानना है जरूरी,एक तो फर्टिलिटी से है जुड़ा