Holi Skin Care: चेहरे पर नहीं चढ़ेगा पक्का रंग, होली से पहले करें ये स्किन केयर रूटीन

Published : Mar 11, 2025, 06:06 PM ISTUpdated : Mar 11, 2025, 06:09 PM IST
Post Holi Skin Care Tips

सार

Easy ways to remove stubborn color from face: होली के दौरान स्किन को केमिकल रंगों से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स। जानें कैसे नेचुरल रंगों और घरेलू उपायों से आप अपनी त्वचा को सुरक्षित रख सकते हैं।

Holi Skin Care Tips: होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आजकल मार्केट में गुलाल के नाम पर पक्के रंग बेचे जाते हैं जो देखने में तो बिल्कुल नेचुरल लगते हैं लेकिन असर में होते कैमिकल हैं। ये स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। अब होली में कौन कैसा रंग लगा जाए ये पता करना तो बहुत मुश्किल है लेकिन आप कुछ स्किन केयर टिप्स अपनाकर खुद को पक्के और केमिकल युक्त रंगों से बचा सकते हैं। जिसके बारे में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Anjani Bhoj ने बताया है। तो चलिए जानते हैं होली के दौरान स्किन केयर करने के स्टेप्स करने के बारे में।

1) होली के लिए स्किन केयर (Easy Skin Care for Holi)

अगर आपकी स्किन सेंसटिव है या फिर जल्द ही रिएक्ट कर जाती है तो रंगों से आपको बचना चाहिए। हालांकि होली साल में एक बार आती है। ऐसे में होली खेलनी है लेकिन प्रोटेक्शन के साथ तो ज्यादा तामझाम करने की बजाय सभी स्किन केयर स्टेप्स फॉलो करने के बाद चेहरे पर बोरोलीन संग सनस्क्रीम (sunscreen cream for girls) लगाएं। कोशिश करें ये एपीएफ 50 हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

2) पक्का रंग छुटाने के आसान तरीके (Easy ways to remove stubborn color)

अगर चेहरे पर पक्का रंग लग गया है और उसे छुटाने के आप लाख कोशिश भी कर चुके हैं। बावजूद इसके चेहरा बिल्कुल लाल है तो तरह-तरह के घरेलु नुस्खे अपनाने की बजाय टमाटर, दही और शहद और चावल के आटे का स्क्रब तैयार करें। इससे रंग जल्द छूटने के साथ स्किन भी डैमेज नहीं होती है। हालांकि कोशिश करें, होली ऑर्गेनिक रंगों से खेलें। ये त्योहार के सात स्किन के लिए भी मुफीद रहेगा। 

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें