
Holi Skin Care Tips: होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आजकल मार्केट में गुलाल के नाम पर पक्के रंग बेचे जाते हैं जो देखने में तो बिल्कुल नेचुरल लगते हैं लेकिन असर में होते कैमिकल हैं। ये स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। अब होली में कौन कैसा रंग लगा जाए ये पता करना तो बहुत मुश्किल है लेकिन आप कुछ स्किन केयर टिप्स अपनाकर खुद को पक्के और केमिकल युक्त रंगों से बचा सकते हैं। जिसके बारे में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Anjani Bhoj ने बताया है। तो चलिए जानते हैं होली के दौरान स्किन केयर करने के स्टेप्स करने के बारे में।
अगर आपकी स्किन सेंसटिव है या फिर जल्द ही रिएक्ट कर जाती है तो रंगों से आपको बचना चाहिए। हालांकि होली साल में एक बार आती है। ऐसे में होली खेलनी है लेकिन प्रोटेक्शन के साथ तो ज्यादा तामझाम करने की बजाय सभी स्किन केयर स्टेप्स फॉलो करने के बाद चेहरे पर बोरोलीन संग सनस्क्रीम (sunscreen cream for girls) लगाएं। कोशिश करें ये एपीएफ 50 हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
अगर चेहरे पर पक्का रंग लग गया है और उसे छुटाने के आप लाख कोशिश भी कर चुके हैं। बावजूद इसके चेहरा बिल्कुल लाल है तो तरह-तरह के घरेलु नुस्खे अपनाने की बजाय टमाटर, दही और शहद और चावल के आटे का स्क्रब तैयार करें। इससे रंग जल्द छूटने के साथ स्किन भी डैमेज नहीं होती है। हालांकि कोशिश करें, होली ऑर्गेनिक रंगों से खेलें। ये त्योहार के सात स्किन के लिए भी मुफीद रहेगा।