
Rose Water Benefits for Hair: गुलाब जल का इस्तेमाल महिलाएं चेहरे के लिए तो करती हैं। यहां तक खाने में भी इसका यूज होता है, लेकिन क्या आप जानती हैं, गुलाब जल का यूज बालों के लिए भी किया जाता है। चमकदार और मजबूत बाल बनाने के लिए टिप्स अपना चुकी हैं तो इस बार गुलाब का इस्तेमाल करें। तो चलिए जानते हैं, गुलाब जल कैसे फायदा पहुंचाता है।
2. जिन लोगों को डैंड्रफ की परेशानी होती है, उन्हें रोज वॉटर का यूज करने की सलाह दी जाती है। ये बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को रोकने में मदद करती है।
3. बालों का रूखापन दूर करने के उपाय ढूंढ रहे हैं तो एक बार गुलाब जल ट्राई करें। ये बालों की चमक बढ़ाने के साथ उन्हें मुलायम बनाता है।
एक बाउल में गुलाब जल के साथ सेम क्कान्टिटी में पानी ले लें। अब इसमें माइल्ड शैंपू या फिर कंडीशनर मिलकर बालों पर लगाएं। हो सकते तो स्कैल्प पर मसाज करें। फिर ठंडे पानी से हेयरवॉश कर लें।
गुलाब जल से बना हेयरमास्क भी बालों के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक कटोरी में गुलाब जल के सामान पानी डालें। अब इसमें फेवरेट शैंपूएड कर घोल तैयार करें और करीब 25 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें। बाद में नॉर्मल पानी से बाल धो लें।