Holi के एक्सपर्ट हैक्स! Skincare+Haircare के लिए 100% परफेक्ट

Published : Mar 14, 2025, 02:16 PM IST
Holi Skincare and Haircare Hacks Expert Approved Tips

सार

Pre-Holi Skincare & Haircare Tips: होली में रंगों से त्वचा और बालों को बचाने के लिए आसान टिप्स। होली से पहले तेल लगाएं, खेलते समय हाइड्रेटेड रहें, और बाद में गुनगुने पानी से धोएं।

Pre And Post Holi Skincare & Haircare Tips: होली मस्ती, रंगों और खुशियों का त्योहार है, लेकिन कैमिकल फ्री रंग आपकी स्किन और बालों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। अक्सर लोग होली के बाद ड्राय स्किन, हेयर फॉल और स्किन एलर्जी जैसी परेशानियों से जूझते हैं। अगर आप चाहती हैं कि होली का मजा खराब न हो और आपकी स्किन और बाल सुरक्षित रहें, तो कुछ आसान स्किनकेयर और हेयरकेयर टिप्स अपनाकर आप अपनी नैचुरल ब्यूटी को प्रोटेक्ट कर सकती हैं। आइए जानते हैं होली से पहले, होली के दौरान और होली के बाद स्किन और बालों की सही देखभाल के बेहतरीन टिप्स!

होली से पहले स्किन और हेयर की देखभाल (Pre-Holi Skincare & Haircare Tips)

स्किन को करें ऑयलिंग 

रंगों से स्किन को बचाने के लिए नैचुरल बैरियर और सुरक्षा कवच चुनें। होली से एक दिन पहले और होली के दिन सुबह नारियल तेल, जैतून का तेल या सरसों का तेल लगाना जरूरी है। यह आपकी स्किन पर प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे कैमिकल युक्त रंग स्किन के अंदर नहीं जाते और उन्हें हटाना भी आसान होता है।

  • स्किन को मॉइस्चराइज करें – होली से पहले गाढ़ा मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।
  • लिप बाम लगाएं – होठों को सूखने से बचाने के लिए लिप बाम में थोड़ा नारियल तेल मिलाकर लगाएं।

ड्राय और डैमेज बालों के लिए हेयर ऑयलिंग

रंगों के कैमिकल से बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए होली से पहले हेयर ऑयलिंग करना बेहद जरूरी है। ऑयल एक प्रोटेक्टिव कोटिंग की तरह काम करता है, जिससे रंग स्कैल्प में नहीं घुसते।

  • नारियल तेल + कैस्टर ऑयल – यह बालों को मजबूत और शाइनी बनाए रखता है।
  • आर्गन ऑयल या जैतून का तेल – हेयर फॉल रोकने और बालों को नरिश करने के लिए बेस्ट।

नेल प्रोटेक्शन और दाग-धब्बों से बचाएं

होली के रंग नाखूनों में बस जाते हैं और कई दिनों तक नहीं निकलते। इससे बचने के लिए होली से पहले नेल पॉलिश लगाएं।

  • डार्क शेड की नेल पॉलिश लगाएं, ताकि रंग आसानी से उतर जाए।
  • कटिकल्स पर वैसलीन लगाएं, ताकि रंग नाखूनों के अंदर न घुसे।

होली के दौरान स्किन और हेयर केयर (During Holi Skincare & Haircare Tips)

  1. वॉटरप्रूफ मेकअप करें –  अगर आप होली खेलते समय मेकअप करना चाहती हैं, तो वॉटरप्रूफ मेकअप ही चुनें। वॉटरप्रूफ फाउंडेशन या BB क्रीम लगाएं। साथ ही कोल्ड क्रीम या सनस्क्रीन का बेस लगाएं, ताकि स्किन ड्राय न हो। इतना ही नहीं लिप बाम और वाटरप्रूफ मस्कारा से लुक कंप्लीट करें।
  2. हाइड्रेशन बनाए रखें – होली खेलते समय स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि रंगों में मौजूद केमिकल्स स्किन को रूखा बना सकते हैं। ढेर सारा पानी पिएं – शरीर में नमी बनी रहेगी। साथ फ्रूट जूस या नारियल पानी पिएं
  3. कपड़े ऐसे पहनें जो स्किन को करें प्रोटेक्ट - होली खेलते समय ऐसे कपड़े पहनें, जो आपकी स्किन को ज्यादा से ज्यादा कवर करें, ताकि कैमिकल रंगों का असर कम हो। फुल स्लीव कुर्ता, लेगिंग्स या पलाज़ो पहनें। सिल्क या सिंथेटिक फैब्रिक पहनने से बचें, क्योंकि यह रंग सोख लेते हैं।

होली के बाद स्किन और हेयर केयर (Post-Holi Skincare & Haircare Tips)

  1. गुनगुने पानी से नहाएं – स्किन को नुकसान से बचाएं। होली के रंग हटाने के लिए ज्यादा गरम पानी से न नहाएं, क्योंकि यह स्किन को और ड्राय कर सकता है। दही + बेसन का पैक लगाएं, इससे रंग जल्दी छूट जाएगा। माइल्ड बॉडी वॉश या साबुन का इस्तेमाल करें। या फिर एलोवेरा जेल या कोकोनट ऑयल से स्किन को मॉइस्चराइज करें।
  2. बालों को डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट दें - होली के रंगों से हेयर ड्राय और फ्रिज़ी हो सकते हैं, इसलिए डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क लगाना जरूरी है। दही + शहद + एलोवेरा जेल – हेयर स्मूथ और शाइनी होगा। साथ ही मेथी + नारियल तेल का हेयर पैक – हेयर फॉल रोकने में मदद करेगा।
  3. नेचुरल स्क्रब से रंग हटाएं – हार्श कैमिकल्स से बचें। होली के बाद कुछ लोग डायरेक्ट साबुन या स्क्रब का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे स्किन डैमेज हो सकती है।बेसन + हल्दी + दूध – स्किन को नैचुरली क्लीन करेगा।

होली खेलना जितना मजेदार होता है, उतना ही जरूरी होता है अपनी स्किन और बालों की सही देखभाल करना। अगर आप होली से पहले, होली के दौरान और होली के बाद ऊपर दिए गए स्किनकेयर और हेयरकेयर टिप्स अपनाएंगी, तो आप रंगों के साइड इफेक्ट्स से बच सकती हैं।

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें