Skin की 5 समस्याओं का इलाज आपके किचन में मौजूद, फटाफट कर लें दूर

Home Remedies for Skin Problems: डार्क सर्कल, ड्राई स्किन, मुहांसे या घाव जैसी स्किन समस्याओं से परेशान हैं? जानें किचन में मौजूद हल्दी से घर पर कैसे करें इनका समाधान। घरेलू उपायों से त्वचा को बनाएं खूबसूरत और बेदाग।

Bhawana tripathi | Published : Sep 2, 2024 11:41 AM IST

लाइफस्टाइल: चेहरे पर एक दाना भी आ जाए तो मन उदास हो जाता है। आंखों के आसपास डार्क सर्कल, ड्राई स्किन, त्वचा का बेजान हो जाना आदि समस्याओं को दूर करने के लिए आप किचन में मौजूद इंग्रीडिएंट्स यूज कर सकती हैं। आईए जानते हैं स्किन प्रॉब्लम को दूर करने वाले घरेलू उपायों के बारे में।

1.आंखों के डार्क सर्कल होंगे छूमंतर

Latest Videos

खराब लाइफस्टाइल के कारण आंखों के नीचे काले घेरे होना साधारण-सी बात हो चुकी है। डार्क सर्कल त्वचा की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देता हैं। आप किचन में मौजूद हल्दी की मदद से डार्क सर्कल दूर कर सकती हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल: चुटकी भर हल्दी में लगभग एक चम्मच योगर्ट मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद आंखों को बंद करके काले घेरे में पैक लगाएं। करीब 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

2. ड्राई स्किन को हल्दी से करें हाइड्रेट

बारिश का मौसम हो या फिर सर्दियों का, सूखी त्वचा वाले लोगों को बहुत सारी परेशानी उठानी पड़ती है। अगर आपकी भी स्किन ड्राई है तो कुछ घरेलू उपाय की मदद से आप सॉफ्ट और हाइड्रेट स्किन पा सकती हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल: चुटकी भर हल्दी को कोकोनट ऑयल और दही के साथ मिलाएं। स्किन का जो स्थान सुखा है वहां पर हफ्ते में 2 से 3 बार पेस्ट लगाएं। आपकी सूखी त्वचा भी सॉफ्ट और चमकदार दिखेगी।

3. त्वचा को बेदाग बनाएगी हल्दी

हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही इसका नेचुरल ब्राइटनिंग एजेंट स्किन को भी चमकदार बनाता है। 

ऐसे करें इस्तेमाल: आप बेसन के साथ थोड़ी-सी हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पूरे चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से साफ कर लें।

4. हल्दी से मुहांसे होंगे दूर

जिन लोगों को मुहांसे की समस्या होती है उन्हें भी हल्दी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इस कारण से मुंहासे कम हो जाते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल: आप हल्दी में थोड़ा सा शहद मिलाकर 10 मिनट तक एक्ने वाली जगह में लगाकर छोड़ दें और उसके बाद चेहरा साफ करें। कुछ दिन तक यह उपाय करने से एक्ने दूर होने लगेंगे।

5. घाव को भर देगी हल्दी

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन न सिर्फ स्किन इंफ्लामेशन को दूर करता है बल्कि घाव को जल्दी भरकर बैक्टीरिया से सुरक्षा भी प्रदान करता है। स्टडी में ये बात सामने आई है कि हल्दी त्वचा में लगाने से कोलेजन बढ़ता है और घाव वाला स्थान पहले जैसा हो जाता है। 

ऐसे करें इस्तेमाल: अगर त्वचा में हल्का घाव हो गया है तो तुरंत हल्दी को गीला कर लेप लगा लें। रोजाना सूखे लेप को साफ कर ताजा लेप लगाएं। 

और पढ़ें: रात की ये 5 आदतें कम कर सकती हैं आपका वजन

क्या परफ्यूम से गर्दन काली पड़ सकती है? जानें कड़वा सच

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता