हेयरफॉल प्रॉब्लम जड़ से खत्म ! इन 'जादुई नुस्खों' से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

DIY Hair oil Recipe: दादी-नानी के नुस्खे आज भी कारगर हैं। जानिए घर पर कैसे बनाएं प्राकृतिक तेल जो आपके बालों को घना, चमकदार और मजबूत बनाएंगे। नारियल तेल से लेकर बादाम के तेल तक, ये DIY रेसिपी बालों की हर समस्या का हल हैं। 

हेल्थ डेस्क। एक वक्त था जब दादी-नानी घरेलू नुस्खों से बालों का ख्याल रखती थीं। हमारे बाल भी लंबे और मोटे होते थे लेकिन अब अनहेल्दी लाइफस्टाइल, केमिलकल प्रोडेक्ट के कारण बाल ज्यादा से ज्यादा बेजान और रुखे होते जा रहे हैं। अगर आप भी कई प्रोडेक्ट का इस्तेमाल कर थक गई हैं तो बस समय आ गया है कि दादी-नानी के नुस्खों से तैयार तेल को चुनें। जो बालों को घनेदार-चमकदार बनाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आप घर कैसे प्राकृतिक रूप से DIY हेयर ऑयल तैयार कर सकती हैं।

Latest Videos

1) घर बनाएं नारियल-विटामिन ई हेयर ऑयल

सबसे एक एक बाउल में 2 चम्मच कोकोनट ऑयल में 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई तेल मिलाएं। अब कटोरे को गर्म पानी के ऊपर रख धीरे-धीरे गरम करें। बस DIY हेयर ऑयल तैयार है। गरम ऑयल से स्कैल्प, बालों और सिरों की मालिश कर लगभग 30 मिनट के छोड़ दें। अब किसी माइल्ड शैंप के साथ हेयरवॉश कर लें।

2) ऑगर्न-ऑलिव हेयर ऑयल

एक बालउ में ऑलिव ऑयल और ऑर्गन तेल को मिलाकर अच्छे तरह से गरम करें। अब इस तेल के स्कैप्ल में मसाज करें। बालों को बांधखर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। ये तेल हेयरफॉल कम करने के साथ बालों को मजबूत बनाता है। वहीं कुछ घंटों बाद गरम पानी से बालों को धे लें।

3) ऑल्मंड-लैवेंडर ऑयल

बालों के लिए बादाम का तेल भी फायदेमंद होता है। आप आल्मंड ऑयल में थोड़ा से लैवेंडर ऑयल मिक्स कर अच्छे से मिक्स करें। जब ये घुल जाये तब इसे बालों की सतह पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। ये बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। ऑयल लगाने के लगभग 1 घंटे बाद शैंपू से हेयरवॉश कर लें।

4) रोजमेरी-कैस्टर ऑयल

रोजमेरी का इस्तेमाल बालों को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। अगर आपके बाल भी बेजान हो गए हैं तो इस बार रोजमेरी-कैस्टर ऑयल को घर पर तैयार करे। आप कैस्टर तेल को रोजमेरी ऑयल में मिक्स कर बालों पर अच्छी तरह लगाएं और 2-3 घंटों के लिए छोड़ दें। फिर इसे गरम पानी से हल्के शैंपू से धो लें।

ये भी पढ़ें- केले के छिलके से पाएं बेदाग निखार: जानें 4 अद्भुत फेस पैक

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts