Cervical Cancer की वैक्सीन कितनी होती है महंगी, किस उम्र में चाहिए लगाना

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन कितनी जरूरी है? जानिए कीमत, उम्र और जरूरी बातें।

हेल्थ डेस्क. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वासी सबसे आम और गंभीर कैंसरों में से एक है। जहां कैंसर को पहले लाइलाज बीमारी माना जाता था, वहीं पर अब कैंसरों का इलाज मौजूद है। सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन भी मार्केट में आ गई है। ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) खिलाफ ये वैक्सीन काम करती है। यहां पर हम आपको बताएंगे कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन कितनी जरूरी है और इसकी कीमत क्या है। किस उम्र में इसे लगवाना चाहिए इसका भी जिक्र हम यहां करेंगे।

सर्वाइकल कैंसर क्या है?

सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होने वाला कैंसर है। यह मेनली ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के कारण होता है, जो यौन संपर्क के जरिए फैलता है। HPV वैक्सीन इस वायरस से लड़ने में मदद करती है और कैंसर के खतरे को 90% तक कम कर सकती है।

Latest Videos

वैक्सीन की कीमत क्या है

सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की कीमत अलग-अलग हैं। एक डोज की कीमत 2-6 हजार रुपए है। 3 डोज में यह वैक्सीन लगती है। यानी कुल खर्च 20 हजार तक जा सकती है। लेकिन कई ब्रांड सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की कीमत बहुत ज्यादा रखें। भारत में कुछ सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत यह वैक्सीन मुफ्त या रियायती दरों पर भी मौजूद है।

क्यों जरूरी है यह वैक्सीन?

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो वैक्सीन कैंसर के खतरे को 90% तक कम कर सकती है।HPV से जुड़े अन्य कैंसर जैसे योनि, गुदा और मुंह का कैंसर रोकने में भी यह मददगार है।

कब लगाना चाहिए यह वैक्सीन

डॉक्टर के मुताबिक 9 से 26 साल की उम्र में वैक्सीन लगाना ज्यादा असरदार होता है। खासकर जब लड़की वर्जिन हो। यौन रूप से सक्रिय होने से पहले वैक्सीन अपनी लाडली को लगा देना चाहिए। हालांकि कई कंपनी ऐसे वैक्सीन बनाने का दावा कर रहे हैं जो 30 के बाद और 40 से पहले लगवा सकते हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद भी नियमित सर्वाइकल स्क्रीनिंग (पैप स्मियर टेस्ट) कराना जरूरी है।

साइड इफेक्ट्स का ध्यान रखें

वैक्सीन लगाने के बा हल्का बुखार, सूजन या इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द हो सकता है। वैक्सीन लगाने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट की राय लें।अस्पताल में ही वैक्सीन लगवाएं।

और पढ़ें:

Cervical Pain से हैं परेशान? महीनेभर में 7 योगासन से पाएं आराम

हल्दी और अदरक के चमत्कारिक फायदे नहीं जानते होंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर