Dandruff Treatment : 1 दिन में डैंड्रफ कैसे हटाएं? मॉम की पुरानी टिप्स आएंगी काम

Published : Dec 02, 2025, 04:26 PM IST
डैंड्रफ कैसे हटाएं

सार

Dandruff Solution Best Tips: आप चाहें तो इन उपायों में से कोई भी एक रात पहले लगा दें या सुबह जल्दी वाला पैक इस्तेमाल कर लें। 24 घंटे में ही बाल साफ, हेल्दी और डैंड्रफ-फ्री दिखने लगते हैं।

सर्दियों में बच्चों से लेकर बड़ों में डैंड्रफ की समस्या अचानक बढ़ जाती है। सिर में सफेद परतें, खुजली और फ्लेकी स्कैल्प हर किसी को अनकंफर्टेबल बना देते हैं। हर कोई यही चाहता है कि उनके बाल क्लीन और शाइनी दिखें। डैंड्रफ बढ़ने की वजह ड्राय स्कैल्प है। रात में बालों में हल्का तेल लगाकर चोटी बना दें। सुबह स्कैल्प में नमी लॉक होती है और फ्लेक्स कम दिखाई देते हैं। अगर आप भी एक दिन में डैंड्रफ कम करना चाहती हैं, तो यहां दिए गए तुरंत असर करने वाले उपाय यूज करके इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं। 

दही और एलोवेरा इंस्टेंट पैक 

दही स्कैल्प को कूल करता है और एलोवेरा फंगस कम करता है। 2 चम्मच दही, 1 चम्मच फ्रेश एलो जेल को 15 मिनट स्कैल्प पर लगाएं। हल्के शैंपू से वॉश करें। पहले ही वॉश में डैंड्रफ 40-50% तक कम दिखेगा।

और पढ़ें -  घर का कचरा-कूड़ा दोबारा करें इस्तेमाल, 4 चाइनीज हैक आएंगे काम

ACV रिंस को रात में लगाएं

Apple Cider Vinegar स्कैल्प का pH ठीक करता है और फ्लेक्स ढीली कर देता है। आपको 1 कप पानी में 2 चम्मच ACV मिलाना है। शैंपू के बाद फाइनल रिंस की तरह डालें। इससे खुजली और व्हाइट फ्लेक्स अगले दिन से ही कम दिखने लगेगा। 

नारियल तेल और कपूर है मॉम का पुराना फॉर्मूला

कपूर बैक्टीरिया और फंगल को तुरंत कम करता है। आपको सिर्फ 2 चम्मच नारियल तेल और चुटकीभर कपूर लेना है। अब इसे रातभर लगा रहने दें। आपको सुबह उठते ही स्कैल्प साफ और कम फ्लेकी महसूस होगा।

और पढ़ें -  पॉल्यूशन-प्रूफ स्किन केयर, सर्दियों में 6 टिप्स से रखें चेहरे क्लीन और ग्लोइंग

मेथी भिगोकर बनाएं पैक 

इंस्टेंट कूलिंग और डैंड्रफ कंट्रोल चाहिए तो मेथी दाना चुनें। मेथी दानों की स्लिपरी टेक्सचर फ्लेक्स को जड़ से हटाता है और स्कैल्प को ठंडक देता है। रात में 1 बड़ा चम्मच मेथी भिगो दें और सुबह पीस कर पेस्ट बनाएं। 20 मिनट के लिए लगाएंगी तो बाल मुलायम और फ्लेक-फ्री दिखेंगे।

शहद और नींबू वॉश से करें स्कैल्प साफ

नींबू डैंड्रफ हटाता है और शहद बच्चों के बाल फ्रिजी नहीं होने देता। आपको सिर्फ 1 चम्मच नींबू और 1 चम्मच शहद चाहिए। स्कैल्प पर 10 मिनट लगाएं। बाल स्कैल्प में जमा डस्ट और व्हाइट बिल्ड-अप हट जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें