Winter face care Pollution Proof routine: सर्दियों में प्रदूषण त्वचा को डल और डिहाइड्रेट करता है। हाइड्रेशन के लिए मॉइश्चराइजर और रात में रिपेयर के लिए एंटी-पॉल्यूशन क्रीम लगाना भी जरूरी है। जानें कैसे करें स्किन केयर।

सर्दियां आते ही हवा में मौजूद PM2.5, डस्ट पार्टिकल्स और स्मॉग चेहरे की स्किन पर एक पतली परत बनाकर उसे डल, डिहाइड्रेटेड और पैची बना देते हैं। इससे न सिर्फ ग्लो गायब होता है, बल्कि पोर्स बंद होकर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और एलर्जी की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे मौसम में स्किन को सिर्फ ग्लोइंग बनाना ही नहीं, बल्कि पॉल्यूशन-प्रूफ करना भी जरूरी है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान, साइंस-बेस्ड और सर्दियों में अराम से अपनाए जा सकने वाले टिप्स से आप चेहरे को पूरी तरह क्लीन और हेल्दी रख सकती हैं।

एंटी-डस्ट क्लींजर से करें सुबह-शाम क्लीनिंग

सर्दियों में स्किन ड्राई रहने के कारण डस्ट और स्मॉग जल्दी चिपक जाता है। रोज दो बार ऐसा क्लींजर चुनें जो एंटी-पॉल्यूशन, एंटी-डस्ट और सल्फेट-फ्री हो। यह चेहरे के माइक्रो पोर्स तक जाकर गंदगी हटाता है, बिना स्किन को ड्राई किए।

और पढ़ें - सबसे बेस्ट-5 एंटी डैंड्रफ शैम्पू, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कौनसा नंबर-1?

विटामिन C सीरम देगा ब्राइटनेस और पॉल्यूशन शील्ड

विटामिन C एक पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो पॉल्यूशन से होने वाले डैमेज को रोकता है। सुबह सनस्क्रीन के नीचे 2–3 ड्रॉप लगाएं। इससे चेहरा ब्राइट दिखता है और स्किन टोन इवन होती है। डस्ट और स्मॉग के फाइन पार्टिकल्स से स्किन को प्रोटेक्शन मिलता है।

हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर

सर्दियों में स्किन बाहर से भले ही ड्राई लगे, लेकिन अंदर से डिहाइड्रेट हो जाती है। इसलिए ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें हायल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन या स्क्वैलिन हो। यह स्किन में हाइड्रेशन लॉक करता है और पॉल्यूशन से बनने वाली डार्क लेयर को जमने नहीं देता।

और पढ़ें - मां की साड़ियों का मॉडर्न रीयूज, बनवाएं डिजाइनर शरारा पैंट डिजाइंस

SPF 50 सनस्क्रीन को न करें मिस

स्मॉग+UV Rays मिलकर स्किन पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ाते हैं, जिससे पिगमेंटेशन और एजिंग तेज होती है। इसलिए सुबह बाहर निकलने से पहले SPF 50 PA++++ ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। यह पॉल्यूशन से बनने वाली डैमेज लेयर को काफी हद तक रोकता है।

नाइट रूटीन में शामिल करें एंटी-पॉल्यूशन क्रीम

रात को स्किन खुद को रिपेयर करती है, इसलिए नाइट क्रीम में ऐसे इंग्रेडिएंट्स चुनें।

  • नियासिनामाइड 5%
  • ग्रीन टी
  • सेरामाइड
  • एलोवेरा

ये स्किन बैरियर को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं और दिनभर जमा पॉल्यूशन के इफेक्ट्स को कम करते हैं।

हफ्ते में 1 बार लगाएं डीप क्लीनिंग–क्ले मास्क

क्ले मास्क (काओलिन/बेंटोनाइट) पोर्स में जमा डस्ट, स्मॉग और ऑयल को सैफली खींचकर बाहर निकाल देता है। इससे चेहरा साफ, फ्रेश और पॉल्यूशन-फ्री दिखता है।