Home Remedies For High Fever: बिना पेरासिटामोल और DOLO-650 के आधे घंटे में उतर जाएगा 104 डिग्री बुखार, बस करें यह काम

सार

How to reduce fever without paracetamol: बदलते मौसम में बुखार से हैं परेशान? जानिए कैसे बिना दवा के आधे घंटे में 104°F तक बुखार उतारें। ये घरेलू नुस्खा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Natural Way To Reduce Fever: मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बदलते मौसम के साथ ही सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है। छोटे-छोटे बच्चों को बदलते मौसम में बुखार सबसे जल्दी हो जाता है और पेरेंट्स बच्चों के बुखार को कम करने के लिए पेरासिटामोल या डोलो 650 जैसी टैबलेट्स या सीरप देते हैं, जो सीधा किडनी और लीवर पर इफेक्ट करती हैं। ये सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप आधे घंटे में ही बुखार के टेंपरेचर को कम कर सकते है और साइड इफेक्ट वाली दवाइयों से भी बच सकते हैं।

104 डिग्री तक बुखार कम करने का तरीका (How to reduce fever up to 104 degrees)

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर tapsya08_09 नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पेरासिटामोल और डोलो 650 के नुकसान के बारे में बताया गया है और ये भी बताया गया है कि कैसे आप बुखार को नेचुरली कम कर सकते हैं। आप 100-104 डिग्री टेंपरेचर को भी आधे घंटे में कम कर सकते हैं।

 

 

  • इसके लिए सबसे पहले तो बुखार आने पर, मुंह कड़वा होने पर या गला या नाक बंद होने पर सबसे पहले पका हुआ खाना छोड़ दें।
  • जो भी चीजें जानवर से आती है, जैसे दूध, दही, पनीर या नॉन वेज आदि को खाना बंद कर दें।
  • एक बड़ी बाल्टी में गर्म पानी डालें। पानी इतना होना चाहिए जहां आपके घुटने तक डूब जाएं।
  • 30-40 मिनट तक इस गर्म पानी में पैर को डालकर बैठें।
  • जब पानी थोड़ा ठंडा हो इसमें दोबारा थोड़ा गर्म पानी डालें।
  • इसके साथ ही एक कप गर्म पानी लेकर घूंट-घूंट करके इस पानी को पी लें।
  • आप देखेंगे कि इससे आपके शरीर में पसीना आने लगेगा और पसीना आने से बुखार का तापमान कम होने लगेगा।
  • सोशल मीडिया पर बुखार को कम करने की ये हैक तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें- बॉडी का टेंपरेचर कितना होना चाहिए और कब बुखार को लेकर करनी चाहिए चिंता

पेरासिटामोल के नुकसान (Disadvantages of paracetamol)

पेरासिटामोल के साइड इफेक्ट में सबसे कॉमन मतली, सूजन, उल्टी, दर्द, पसीना आना, भूख में कमी होना और पेट में ऐंठन होना है।

DOLO 650 के नुकसान (Disadvantages of DOLO 650)

  • डोलो 650 का लगातार सेवन करने से शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं।
  • शरीर पर खुजली होने लगती है।
  • मुंह में छाले और एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है।
  • कभी भी डॉक्टर से पूछे बिना डोलो 650 का सेवन न करें और इसका ओवर डोज ना करें।

और पढ़ें- सर्दी-बुखार को भगा देगी ये रेसिपी, आज ही आजमाएं Malli Thuvaiyal

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब