Benefits of eating roti daily: रोज़ रोटी खाने से वज़न कम होता है, पाचन बेहतर होता है और ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। लेकिन ज़्यादा खाने से गैस और कब्ज़ की समस्या हो सकती है।
Is eating roti at night healthy?: आजकल हेल्दी खाना बहुत ज़रूरी है। खासतौर पर रात में चावल की जगह रोटी खाना कई लोगों की आदत बन गई है। रोज़ रोटी खाने के फायदे और नुकसान जानते हैं।
रोटी से होगा वज़न कंट्रोल (Roti will control weight)
रोटी गेहूं के आटे से बनती है, इसलिए इसमें फाइबर ज़्यादा होता है। रोज़ रात में रोटी खाने से भूख कंट्रोल में रहती है और वज़न भी। कम कैलोरी होने की वजह से ये शरीर की चर्बी कम करने में भी मददगार है।
रोटी से होगा पाचन बेहतर होगा (Roti will improve digestion)
रोटी में मौजूद फाइबर पाचन बेहतर करता है और कब्ज़ से बचाता है। ये आंतों को हेल्दी रखता है और पाचन संबंधी दिक्कतें कम करता है। आंतों के बैक्टीरिया को संतुलित रखने में भी मदद करता है।
रोटी से होगा ब्लड शुगर कंट्रोल (Roti will control blood sugar)
गेहूं का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, इसलिए रोटी ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मददगार है। इंसुलिन के काम को बेहतर बनाकर ये डायबिटीज के मरीज़ों के लिए फायदेमंद है। ये ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से भी रोकता है।
रात में भूख कंट्रोल करें रोटी (Roti to control hunger at night)
रोटी धीरे-धीरे पचती है, इसलिए रात में भूख कंट्रोल करके अच्छी नींद दिलाती है। ये सुकून भरी नींद देकर अगले दिन फ्रेश रहने में मदद करती है। ज़्यादा मीठा खाने की इच्छा भी कम करती है।
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद रोटी (Roti is beneficial for skin and hair)
रोटी में मौजूद विटामिन बी, मिनरल्स और फाइबर त्वचा को साफ और फ्रेश रखते हैं। बालों को पोषण देकर झड़ने से बचाते हैं। इससे बाल मुलायम और मज़बूत बनते हैं।
ये भी पढे़ं- Easy way to make round roti: गोल रोटी बनाने का आसान तरीका, जानें कैसे बनेगी परफेक्ट ?
रोटी से होगी हार्ट हेल्थ बेहतर (Roti will improve heart health)
रोटी में मौजूद फाइबर और कम फैट दिल की बीमारियों से बचाता है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी मददगार है।
हड्डियों और जोड़ों के लिए खाएं रोटी (Eat Roti for bones and joints)
रोटी में मौजूद मैग्नीशियम, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे मिनरल्स हड्डियों को मज़बूत बनाते हैं। ये जोड़ों के दर्द और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाने में मददगार हो सकते हैं।
मानसिक स्वास्थ्य और दिमाग के लिए फायदेमंद रोटी (Roti beneficial for mental health and brain)
रोटी में मौजूद बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और पोषक तत्व दिमाग को तेज़ बनाते हैं। ये तनाव कम करने और मूड अच्छा रखने में मददगार होते हैं।
रोज रोटी खाने के नुकसान (Disadvantages of eating Roti daily)
रोज़ ज़्यादा रोटी खाने से कुछ लोगों को गैस की समस्या हो सकती है। अगर पानी कम पिएंगे तो कब्ज़ भी हो सकती है। ज़्यादा रोटी खाने से प्रोटीन बढ़ सकता है, जिससे कुछ लोगों को थकान हो सकती है। अगर सही मात्रा में नहीं खाएंगे तो फाइबर ज़्यादा होकर पाचन संबंधी दिक्कतें पैदा कर सकता है।
और पढे़ं- आटा में डालें एक चीज, रोटी बनेगी सफेद और फूली-फूली