Hindi

आटा में डालें एक चीज, रोटी बनेगी सफेद और फूली-फूली

Hindi

कैसे बनाएं सॉफ्ट और फूली-फूली रोटी?

हर महिला चाहती है कि जब वो रोटी बनाए तो वह सॉफ्ट और फूली-फूली बने, ऐसे में आज हम आपको एक बढ़िया ट्रिक बताएंगे, जिससे रोटी एकदम सॉफ्ट बनेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

आटे में दही मिलाएं

रोटी का आटा गूंधते वक्त उसमें एक या दो चम्मच दही डालें। दही आटे को मुलायम और हल्का बनाता है, जिससे रोटियां फूली-फूली बनती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सही मात्रा में दही डालें

ज्यादा दही डालने से आटा चिपचिपा हो सकता है, इसलिए हमेशा दही की सही मात्रा का ध्यान रखें। एक कप आटे में लगभग 1-2 चम्मच दही पर्याप्त होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गूंधते समय थोड़ा पानी मिलाएं

दही डालने के बाद अगर आटा सूखा लगे तो थोड़ा पानी डालकर आटा गूंध लें। इससे आटा न ज्यादा सख्त होगा और न चिपचिपा।

Image credits: pinterest
Hindi

आटे को अच्छे से गूंधें

आटे को अच्छे से गूंधने से रोटियां नरम बनती हैं। जब आप आटा गूंध लें, तो उसे 15-20 मिनट के लिए ढककर रख लें, ताकि आटा सेट हो जाए।

Image credits: pinterest
Hindi

पकाने से पहले तवा गर्म करें

रोटियों को तवे पर डालने से पहले तवा अच्छे से गर्म कर लें। तवा गर्म होने से रोटियां जल्दी फूलती हैं और कुरकुरी बनती हैं।

Image credits: pinterest

क्या बर्फ से चटनी रहेगी हफ्ते भर ताजी? जानिए ये कमाल का तरीका!

ब्रेड से बनाएं सॉफ्ट-गुब्बारे से फूले भटूरे, ट्राई करें ये आसान विधि

फूडी ट्रंप के 10 फेवरेट फूड: क्या खाते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?

छेना में डालें ये एक खास चीज! रसगुल्ला बनेगा रूई से भी सॉफ्ट