Hindi

क्या बर्फ से चटनी रहेगी हफ्ते भर ताजी? जानिए ये कमाल का तरीका!

Hindi

हरी चटनी बनाने की सामग्री

धनिया पत्ती - 1 कप, पुदीने की पत्ती- 1/2 कप, हरी मिर्च - 1-2, अदरक - 1/2 इंच का टुकड़ा, नींबू का रस - 1 चम्मच, भुना जीरा पाउडर - 1/2 चम्मच, नमक – स्वादानुसार, बर्फ के टुकड़े - 3-4

Image credits: Freepik
Hindi

पत्तियां तैयार करें

धनिया और पुदीने की पत्तियों को तोड़कर रख लें। धनिया की स्टेंप को रहने दें। इससे स्वाद अच्छा आता है। इसे अच्छी तरह धो लें और एक्स्ट्रा पानी को थपथपाकर सुखा लें।

Image credits: Freepik
Hindi

सभी सामग्री को ब्लेंड करें

एक ब्लेंडर में हरा धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, अदरक, जीरा पाउडर और नमक डालें और दरदरा पीस लें।

Image credits: social media
Hindi

चटनी पीसते समय डालें बर्फ

धनिया मिर्ची की चटनी पीसते समय इसमें 3-4 बर्फ के टुकड़े डाल दें। यह चटनी को पीसने के दौरान ज्यादा गरम होने से बचाता है, जिससे इसका रंग काला नहीं पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू का रस डालें

चटनी को टैंगी और ताजा बनाने के लिए नींबू का रस डालें। इससे चटनी को खट्टा स्वाद मिलता है और चटनी एकदम रेस्टोरेंट की तरह ब्राइट ग्रीन कलर की बनती है और लंबे समय तक फ्रेश भी रहती है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लेंड करें

चटनी को चिकना होने तक ब्लेंड करें, यदि जरूरी हो तो ठंडे पानी का इस्तेमाल भी करें।

Image credits: social media
Hindi

चटनी को परोसें या स्टोर करें

तैयार चटनी को एक कटोरे में डालें और अपने पसंदीदा स्नैक्स के साथ तुरंत परोसें। यह हरी चटनी हफ्ते- 10 दिन तक फ्रिज में फ्रेश रह सकती है।

Image credits: social media

ब्रेड से बनाएं सॉफ्ट-गुब्बारे से फूले भटूरे, ट्राई करें ये आसान विधि

फूडी ट्रंप के 10 फेवरेट फूड: क्या खाते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?

छेना में डालें ये एक खास चीज! रसगुल्ला बनेगा रूई से भी सॉफ्ट

50 की उम्र में 20 जैसा दौड़ेगा दिमाग, सद्गुरु ने बताए 5 सीक्रेट फूड्स