ब्रेड से बनाएं सॉफ्ट-गुब्बारे से फूले भटूरे, ट्राई करें ये आसान विधि
Food Nov 07 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
ब्रेड से भटूरे बनाने की सामग्री
1 कप मैदा, 1/4 कप सूजी, 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर, 1/3 कप छाछ, 2 ब्रेड के टुकडे, ब्रेड के अनुसार गरम दूध।
Image credits: Freepik
Hindi
भटूरे का सीक्रेट इनग्रेडिएंट
अगर आप एकदम फूले और सॉफ्ट भटूरे बनाना चाहते हैं, तो एक कटोरी दूध में दो ब्रेड स्लाइस भिगोकर रख दें, जब तक ये दूध में भीग ना जाएं और नरम ना हो जाए।
Image credits: social media
Hindi
आटा गूंथे
एक बड़े कटोरे में मैदा, सूजी, नमक, चीनी और दही मिलाएं। भीगे हुए ब्रेड मिश्रण को आटे के मिश्रण में मिलाएं। अच्छी तरह से सभी चीजों को मिक्स करें।
Image credits: Freepik
Hindi
जरूरी हो तो पानी डालें
भटूरे के आटे में धीरे-धीरे पानी डालें। लगभग 5-7 मिनट तक आटा गूथें, फिर 1-2 छोटी चम्मच तेल डालकर फिर से थोड़ा सा गूथ लीजिए। इसे गीले कपड़े से ढककर 15 मिनट के लिए रखें।
Image credits: social media
Hindi
भटूरे बेलें
आटे को बराबर भागों में बांट लें और हर भाग को एक छोटी बॉल का आकार दें। आटे की लोई को लगभग 1/4 इंच मोटे गोल या अंडाकार आकार में बेल लें। ज्यादा पतला न बेलें, इससे भटूरा फूलेगा नहीं।
Image credits: social media
Hindi
भटूरे तलें
गर्म तेल में सावधानी से एक भटूरा डाल दीजिए। इसे फूलाने के लिए स्लेटेड चम्मच से हल्के से दबाएं। दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। इसे तेल से निकालें और पेपर नैपकीन पर रखें।
Image credits: social media
Hindi
गरमागरम सर्व करें
गरमागरम भटूरों को छोले या किसी पसंदीदा साइड डिश के साथ परोसें और ब्रेड से बने अपने फूले, मुलायम भटूरे का आनंद लें।