Hindi

छठ पूजा का ठेकुआ बनेगा खास, इस तरह से गुड़ और घी का करें इस्तेमाल

Hindi

छठ पर्व में ठेकुआ का महत्व

छठ पर्व का प्रसाद तब तक अधूरा मना जाता है जबतक की सूप में ठेकुआ का प्रसाद ना हो। यहां पर हम आपको बिहारी स्टाइल में गुड़ और घी का ठेकुआ बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ठेकुआ बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा - 2 कप

गुड़ - 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)

घी - 1 किलो (मोयन और छानने के लिए)

नारियल -कद्दूकस किया हुआ

इलाइची पाउडर-आधा चम्मच

सौंफ - 1 छोटा चम्मच

पानी

Image credits: freepik
Hindi

गुड़ का घोल बनाएं

सबसे पहले, एक छोटे बर्तन में 1 कप पानी गर्म करें। इसमें कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालें और इसे अच्छे से घोल लें। जब गुड़ पूरी तरह से पानी में घुल जाए, तो इसे ठंडा होने दें।

Image credits: youtube
Hindi

आटा तैयार करें

एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा लें। इसमें मोयन के लिए 1/2 कप घी डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें। मोयन डालने से ठेकुआ कुरकुरा बनेगा। अब इसमें नारियल, इलायची पाउडर डालकर मिला लें।

Image credits: youtube
Hindi

आटा गूंथें

गुड़ के घोल को धीरे-धीरे आटे में डालते हुए गूंथें। ध्यान रखें कि आटा बहुत नरम न हो, इसे थोड़ा सख्त ही रखें ताकि ठेकुआ आकार में अच्छा बने। इसे 5 मिनट रेस्ट करने दें।

Image credits: youtube
Hindi

ठेकुआ के आकार बनाएं

आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और हथेलियों की मदद से दबाकर गोलाकार या अंडाकार ठेकुआ का आकार दें। आप चाहें तो सांचे की भी मदद ले सकते हैं।

Image credits: youtube
Hindi

ठेकुआ तलें

एक कढ़ाई में घी गरम करें। मध्यम आंच पर ठेकुआ को सुनहरा होने तक तलें। एक बार में अधिक ठेकुआ न डालें, ताकि वे अच्छे से पक सकें। जब ठेकुआ सुनहरा हो जाएं तो निकाल लें।

Image credits: youtube
Hindi

प्रसाद हुआ तैयार

आपका गुड़ और घी का ठेकुआ अब छठ पूजा के प्रसाद के लिए तैयार है। यह ठेकुआ स्वाद में मीठा, सुगंधित और पौष्टिक होता है और छठी माई को अर्पित करने के लिए उत्तम है। 

Image credits: youtube

Chhath puja 2024: छठ पूजा में इन चीजों को खाने का है महत्व

चिपचिपी किचन खिड़की? 1 जादुई ट्रिक से मिनटों में चमकाएं!

महंगी मूली के पत्तों को फेंकें नहीं, कम तेल में बनाएं स्वादिष्ट साग

बाजार के फ्रोजन फूड छोड़, घर में इस तरह से फ्रीज करें ये 7 सब्जियां