Hindi

Chhath puja 2024: छठ पूजा में इन चीजों को खाने का है महत्व

Hindi

कब से कब तक मनाई जाएगी छठ पूजा

इस साल छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से नहाए खाए के साथ हो जाएगी। इसके बाद 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 8 नवंबर को उषा अर्घ्य देना है।

Image credits: social media
Hindi

नहाए खाए में क्या खाया जाता है

छठ पूजा की शुरुआत नहाए खाए से होती है। इस दिन किसी नदी या तलाब में महिलाएं स्नान करती हैं। इसके बाद चावल, चना दाल और लौकी की सब्जी बनाकर शुद्ध और सात्विक भोजन करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्या होता है खरना

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना होता है। इस दिन आम की लकड़ी जलाकर चूल्हे पर चावल और गुड़ की खीर बनाई जाती है। छठी मैया को भोग लगाकर इसका सेवन किया जाता है और फिर व्रत की शुरुआत होती है।

Image credits: social media
Hindi

छठ पर ठेकुआ बनाने का है विशेष महत्व

छठ पूजा में बांस के सूप में फल, गन्ना, चावल के लड्डू और ठेकुआ जरूर रखा जाता है। यह ठेकुआ आटा और गुड़ से बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

चावल के लड्डू

छठ पूजा के दौरान चावल के आटे को घी में भूनकर ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स डालकर चावल के लड्डू भी बनाए जाते हैं। चीनी की जगह गुड का भी प्रयोग किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मालपुआ

मालपुआ एक ट्रेडिशनल रेसिपी है जिसे आटे का घोल बनाकर घी या तेल में तला जाता है, फिर चीनी की चाशनी में डुबोकर इसे भोग स्वरूप चढ़ाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

हरे चने

छठ पूजा के दौरान व्रत करने वाली महिलाएं एक समय सात्विक आहार लेती हैं। इस दौरान हरे चने को तलकर खाया जाता है।

Image credits: social media

चिपचिपी किचन खिड़की? 1 जादुई ट्रिक से मिनटों में चमकाएं!

महंगी मूली के पत्तों को फेंकें नहीं, कम तेल में बनाएं स्वादिष्ट साग

बाजार के फ्रोजन फूड छोड़, घर में इस तरह से फ्रीज करें ये 7 सब्जियां

पहली बार रख रही है करवा चौथ का व्रत तो सरगी में जरूर खाएं ये 8 चीज