Chhath puja 2024: छठ पूजा में इन चीजों को खाने का है महत्व
Food Oct 31 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
कब से कब तक मनाई जाएगी छठ पूजा
इस साल छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से नहाए खाए के साथ हो जाएगी। इसके बाद 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 8 नवंबर को उषा अर्घ्य देना है।
Image credits: social media
Hindi
नहाए खाए में क्या खाया जाता है
छठ पूजा की शुरुआत नहाए खाए से होती है। इस दिन किसी नदी या तलाब में महिलाएं स्नान करती हैं। इसके बाद चावल, चना दाल और लौकी की सब्जी बनाकर शुद्ध और सात्विक भोजन करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्या होता है खरना
छठ पूजा के दूसरे दिन खरना होता है। इस दिन आम की लकड़ी जलाकर चूल्हे पर चावल और गुड़ की खीर बनाई जाती है। छठी मैया को भोग लगाकर इसका सेवन किया जाता है और फिर व्रत की शुरुआत होती है।
Image credits: social media
Hindi
छठ पर ठेकुआ बनाने का है विशेष महत्व
छठ पूजा में बांस के सूप में फल, गन्ना, चावल के लड्डू और ठेकुआ जरूर रखा जाता है। यह ठेकुआ आटा और गुड़ से बनाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
चावल के लड्डू
छठ पूजा के दौरान चावल के आटे को घी में भूनकर ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स डालकर चावल के लड्डू भी बनाए जाते हैं। चीनी की जगह गुड का भी प्रयोग किया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मालपुआ
मालपुआ एक ट्रेडिशनल रेसिपी है जिसे आटे का घोल बनाकर घी या तेल में तला जाता है, फिर चीनी की चाशनी में डुबोकर इसे भोग स्वरूप चढ़ाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
हरे चने
छठ पूजा के दौरान व्रत करने वाली महिलाएं एक समय सात्विक आहार लेती हैं। इस दौरान हरे चने को तलकर खाया जाता है।