लाइफस्टाइल डेस्क. बाहर निकला हुआ पेट ना सिर्फ देखने में खराब लगता है, बल्कि कई बीमारियों को भी न्यौता देता है। इतना ही नहीं यह आपके आत्मविश्वास को भी कम करता है। पेट अगर अंदर निकला है और उसे बाहर करना चाहते हैं तो मसल्स स्ट्रेथ देना उसे बहुत जरूरी है। 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मना जाता है। आइए जानते हैं इस मौके पर 5 ऐसे योगा पोज जिसे हर दिन 7 मिनट करने से पेट की चर्बी गायब हो जाएगी।