मैट में पीठ के बल लेट जाएं और घुटनों को मोड़कर पैरों को फर्श में रखें। एक घुटने को अपनी छाती की तरफ लाना है और हाथों से पकड़ के रखना है। अब सांस को छोड़ते हुए घुटनों को बाईं ओर ले जाएं और सिर को दाईं ओर घुमाएं। दूसरे हाथ को सीधा फैलाकर रखें। इस मुद्रा में कुछ देर रहे और फिर रिलेक्स करें।
धीरे-धीरे सुप्त मत्स्येन्द्रासन से तनाव कम होता है और शरीर में लचीलापन आता है। साथ ही पीठ दर्द से राहत मिलती है और नींद में भी सुधार होता है।