HMPV वायरस को लेकर क्या है चीन का हाल, वायरल वीडियो में दिख रहा ऐसा मंजर

Published : Jan 07, 2025, 08:43 AM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 12:09 PM IST
Is-really-hmpv-virus-spreading-in-China

सार

चीन में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों की खबरों के बीच, वायरल वीडियो इसके विपरीत तस्वीर पेश कर रहे हैं। भारत में भी इस वायरस का एक मामला सामने आया है, लेकिन यह सामान्य फ्लू जैसा ही है।

हेल्थ डेस्क: कोरोना महामारी के 5 साल बाद चीन में एक बार फिर से नई बीमारी फैल रही है। इसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (hmpv virus) कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। इसके लक्षण बिल्कुल कोरोनावायरस जैसे हैं, लेकिन HMPV वायरस को लेकर चीन से कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यहां के हालात बिल्कुल ठीक है आइए आपको दिखाते हैं ये वायरल वीडियो-

क्या सच में चीन में फैल रहा है HMPV वायरस?

इंस्टाग्राम पर advikjourney नाम से बने पेज पर न्यू वायरस HMPV को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया में जो खबरें वायरल हो रही है वायरस को लेकर वह पूरी तरह से गलत है और चीन में हालात पहले जैसे ही है। लोग अपने घरों से भी बाहर निकल रहे हैं और यहां स्टेट ऑफ इमरजेंसी भी डिक्लेअर नहीं हुई है।

 

 

 

 

इसी तरह से इंस्टाग्राम पर door2doorcargointernational नाम से बने पेज पर चीन में फैल रहे वायरस को लेकर एक और वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि यहां के हालात पहले जैसे ही हैं लोग यहां शॉपिंग करने घरों से बाहर निकल रहे हैं और यहां लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है।

ये भी देखें-HMPV वायरस को लेकर जारी की गई लिस्ट, जानें क्या करें क्या नहीं?

 

 

भारत में क्या है स्थिति

HMPV वायरस को लेकर भारत की स्थिति की बात की जाए तो भारत में एडवाइजरी जारी करके इस पर निगरानी रखनी शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु के अस्पताल में 8 महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिडक्ट हुआ है। हालांकि, यह वायरस नॉर्मल फ्लू की तरह है, जिसमें सर्दी, जुकाम, सांस संबंधी समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए और वायरस को स्प्रेड होने से बचाने के लिए खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढकें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं और सर्दी जुकाम होने पर घर पर ही रहे।

और पढे़ं- चीन के नए वायरस से भारत में भी दहशत, क्या तैयारी है सरकार की?

PREV

Recommended Stories

Homemade Moisturizer: बस 4 चीजों से बनाएं मॉइस्चराइजर, मिलेगी सॉफ्ट और नेचुरल ग्लोइंग स्किन
लोगों में हिचक हुई कम! 2025 में सबसे ज्यादा पूछे गए ये 5 मेंटल हेल्थ क्वेश्चन