Frizzy hair home remedy: जावेद हबीब ने रूखे, बेजान बालों के लिए दही और सरसों के तेल का असरदार नुस्खा बताया है। हफ्ते में एक बार लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।
Jawed Habib Hair Care Tips: मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब अक्सर सोशल मीडिया पर यूजफुल हेयर केयर टिप्स से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सबसे बड़ी प्रॉब्लम यानी कि ड्राई और फ्रिजी हेयर (Balo ki dekhbhak kaise kare) को लेकर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि आप रूखे, बेजान, मुरझाए हुए और फ्रिजी बालों को कैसे सिर्फ दो इनग्रेडिएंट की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं। सिर्फ हफ्ते में एक बार इसे सिर धोने से पहले लगा लें, तो पहले ही वॉश से आपके बाल सॉफ्ट, शाइनी और मेनेजेबल नजर आएंगे।
जावेद हबीब का हेयर केयर टिप्स (Javed Habib's hair care tips For Frizzy Hair)
इंस्टाग्राम पर जावेद हबीब ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे आप ड्राई और फ्रिजी हेयर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आधा कटोरी दही में चार से पांच चम्मच सरसों का तेल मिलाकर इसका एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने बालों पर रूट से लेकर लेंथ पर लगाएं। हल्के हाथों से बालों को मसाज करें। इसे आधे से 1 घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें, फिर नॉर्मल शैंपू से बाल धो लें। इस तरह से एक ही इस्तेमाल में आपके बाल मेनेजेबल हो जाएंगे, सिल्की स्मूद और सॉफ्ट नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर जावेद हबीब का यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
बालों में दही और सरसों का तेल लगाने के फायदे (Benefits of applying curd and mustard oil on hair)