
बॉलीवुड फिल्ममेकर बॉनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर शादी करने वाली रही हैं। इस बीच उनका वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन काफी सुर्खियों में हैं। अपने वजन घटाने की जर्नी को लेकर अंशुला ने कुछ खास टिप्स शेयर किए हैं। इसमें उन्होंने साफ किया है कि यह सिर्फ दिखने का सवाल नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ, आत्म-स्वीकृति और कंटीन्यूटी का सफर है। अंशुला का मानना है कि वजन घटाना, संघर्ष से नहीं समझदारी से होना चाहिए। उन्होंने यह बताया कि उनका रास्ता बहुत ड्रास्टिक डाइट्स या एक्सट्रीम वर्कआउट से अलग था। उन्होंने धीमी, स्टेबल और बैलेंस आदतों पर भरोसा किया।
ब्रेकफास्ट : एक अंडा + एक टोस्ट + ब्लैक कॉफी, हाफ एवोकाडो, कभी-कभी एक और कप ब्लैक कॉफी।
लंच : 1–2 रागी रोटी, 100–150 ग्राम बोनलेस चिकन, एक बाउल सब्जी। या फिर क्विनोआ या दाल बेस्ड पास्ता संग सलाद या ग्रिल्ड चिकन।
स्नैक्स : फल + मेवे, अंडा सैंडविच या वेजिटेबल सैंडविच, प्रोटीन शेक संग कुछ मेवे। कभी-कभी दाल थेपला या चिकन वेज कबाब।
और पढ़ें - 5 वॉकिंग स्टाइल से जॉइंट को मिलेगी दमदार मजबूती, 40 के बाद नहीं होगी जोड़ों की दिक्कत
डिनर : रोस्टेड चिकन या तंदूरी चिकन, ग्रिल्ड सब्जियां, या रागी रोटी + बोनलेस चिकन संग इंडियन स्टाइल सब्जी।
पोस्ट-डिनर स्नैक : यदि देर रात भूख लगे, तो प्रोटीन शेक या छोटा प्रोटीन स्नैक। और कभी-कभी एक छोटा चॉकलेट केक (लावा केक जैसे)।
अंशुला ने बताया कि उनका वर्कआउट प्लान एक ही रहा है। इसमें रोजाना Strength Training, Functional Training और कार्डियो शामिल रहा। इसमें वीक में 4 दिन Strength ट्रेनिंग शामिल थी और 1–2 दिन Cardio रहता था। ये फिटनेस प्रोग्राम समय-समय पर बदला जाता था ताकि बॉडी को नए चैलेंज मिलते रहें। अंशुला ने इस बात पर भी जोर दिया कि वजन घटाना सिर्फ शरीर का काम नहीं है यह मन और आत्मा से जुड़ी प्रक्रिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब था और उन्होंने थेरेपी, आत्म-आलोचना, आंसू और संघर्षों को पार करते हुए खुद को फिर से खोजा। उन्होंने ये स्वीकार किया कि कमियां हैं लेकिन फिर भी काबिलियत है।
और पढ़ें - दिल से दिमाग तक को पहुंचेंगे जबरदस्त फायदे, खाएं ओमेगा 3 फैटी एसिड फूड्स
अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं तो ड्रास्टिक कदम न उठाएं, बल्कि धीरे-धीरे बदलाव अपनाएं। साथ ही बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज से सक्सेस मिलती है। वहीं मानसिक स्वास्थ्य को अनदेखा न करें क्योंकि अंदर से हेल्दी रहना जरूरी है। जल्दी-जल्दी में बहुत कुछ पाने का प्रयास ना करें।