Omega 3 Rich Foods: दिल से दिमाग तक को पहुंचेंगे जबरदस्त फायदे, खाएं ओमेगा 3 फैटी एसिड फूड्स

Published : Oct 04, 2025, 01:14 PM IST
ओमेगा 3 फैटी एसिड फूड्स

सार

Omega 3 fatty acids Rich Foods: ओमेगा 3 फैटी एसिड फूड्स से दिल, दिमाग, आंखों, जोड़ों और स्किन को मिलते हैं अनेक फायदे। जानें कौन-कौन से फूड्स करें रोजाना शामिल और कैसे पाएं हेल्दी बॉडी।

Benefits of omega 3 Foods: शरीर के लिए अधिक फैट्स का सेवन करना भले ही नुकसानदायक होता हो लेकिन हेल्दी फैट शरीर को फायदे पहुंचाते हैं। इन्हीं में से एक है ओमेगा 3 फैटी एसिड का सेवन करना। ओमेगा 3 फैटी एसिड खाने से शरीर को एक नहीं बल्कि विभिन्न फायदे पहुंचते हैं। ये दिल से लेकर दिमाग तक के स्वास्थ्य को स्वस्थ्य बनाए रखता है। आइए जानते हैं कैसे ओमेगा 3 फैटी एसिड प्राप्त किया जाए और इसके शरीर को क्या फायदे पहुंचते हैं। 

हृदय स्वास्थ्य के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड

ओमेगा-3 युक्त फूड्स का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रहता है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी बैलेंस रहता है। इस कारण से हार्ट अटैक और स्ट्रोक के रिस्क को कम करने में मदद मिलती है। आप रोजाना ओमेगा 3 रिच फूड्स खाने में शामिल करें। 

ओमेगा 3 फैटी एसिड से दिमाग होगा तेज

माइंड सेल्स की ग्रोथ के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड जरूरी होता है। मेमोरी और कॉन्फ्रेशन को इम्प्रूव करने के लिए बचपन से ही बच्चों को ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त फूड्स देने चाहिए। जिन लोगों को डिप्रेशन की समस्या हो, उन्हें भी ओमेगा 3 फूड्स को जरूर खाना चाहिए। 

और पढ़ें: 90 Days Weight Loss Tips: तमन्ना भाटिया के ट्रेनर की टिप्स, 90 दिनों में घटाएं 10KG वजन

आँखों की सेहत के लिए वरदान है ओमेगा 3 फैटी एसिड

ओमेगा-3 रेटिना के लिए बेनिफिशियल होता है। वहीं बढ़ती उम्र के होने वाली आंखों की समस्याओं को भी कम करता है। अगर डाइट में रोजाना ओमेगा 3 फूड्स का सेवन किया जाए, तो आंखों की बीमारी का जोखिम कम होता है।

जोड़ों और सूजन (Joints & Inflammation)

ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त फूड्स खाने से शरीर की इन्फ्लेमेशन या सूजन कम होती है। जिन लोगों को गठिया या फिर अर्थराइटिस की समस्या है, उन्हें ओमेगा 3 फैटी एसिड फूड जरूर खाने चाहिए। इससे जॉइंट की फ्लैक्सिबिलिटी बेहतर होती है और साथ ही दर्द से राहत मिलती है।

स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ ही ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त फूड्स खाएं। ओमेगा फूड्स मेटाबॉलिज्म को तेज करने का काम करते हैं। इसस वेट लॉस में भी मदद मिलती है।

किन फूड्स में पाया जाता है ओमेगा 3?

ओमेगा 3 फैटी एसिड्स कुछ मछलियों जैसे कि सैल्मन, मैकेरल (Mackerel), टूना (Tuna) आदि में पाया जाता है। वहीं कुछ बीज जैसे कि अखरोट, अलसी के बीज (Flaxseeds), चिया सीड्स, सूरजमुखी और कद्दू के बीज में भी होता है। इसके अलावा पालक, ब्रोकली, टोफू प्रोडक्ट, एथ आदि में भी ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। 

और पढ़ें: 5 वॉकिंग स्टाइल से जॉइंट को मिलेगी दमदार मजबूती, 40 के बाद नहीं होगी जोड़ों की दिक्कत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

लोगों ने 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या पूछा? जानिए टॉप 10 हेल्थ सवाल
इस अजीब वजह से बॉयफ्रेंड रोज खाता है गाजर! लड़की की कहानी से क्या हेल्थ एक्सपर्ट रखते हैं इत्तेफाक