50+ में Madhuri Dixit से चमकेंगे बाल और दमकेंगे गाल, फॉलो करें 4 होम रेमिडीज

Published : May 15, 2025, 11:38 AM IST
Madhuri Dixit hair and skin care tips

सार

Madhuri Dixit birthday: माधुरी दीक्षित के होम रेमेडीज से पाएं सिल्की और मजबूत बाल। जानिए बनाना हेयर मास्क और DIY करी पत्ता हेयर ऑयल की खास विधि जो बालों को बनाए मजबूत, शाइनी और हेल्दी।

Madhuri Dixit hair and skin care tips:  58 साल की हो चुकी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित उम्र बढ़ने के साथ-साथ और भी खूबसूरत दिखने लगी हैं। माधुरी त्वचा और बालों की केयर के लिए केमिकल नहीं बल्कि होम रेमिडीज पर ज्यादा भरोसा करती हैं। अगर आप भी बढ़ती उम्र में अपने बालों की कमजोरी और त्वचा की झुर्रियों से परेशान है तो माधुरी दीक्षित की होम रेमेडीज अपना सकते हैं। आईए जानते हैं स्किन और हेयर केयर के लिए माधुरी दीक्षित क्या खास उपाय अपनाती हैं।

माधुरी का DIY कोकोनट करी पत्ता ऑयल टिप्स 

माधुरी दीक्षित बालों की मजबूती और सॉफ्टनेस के लिए साधारण तेल का इस्तेमाल नहीं करती बल्कि तेल में जरूरी पोषक तत्वों को ऐड करने के लिए खास विधि अपनाती हैं। आप भी माधुरी दीक्षित जैसा हेयर ऑयल घर में बना सकती हैं। पैन में कोकोनट ऑयल गर्म करके करीब 20 से 25 करी पत्ता, एक चम्मच मेथी दाना, प्याज ऐड करें। कुछ देर बाद गर्म तेल ठंडा करके छानें और फिर बालों में लगाएं। ऐसा करने से स्कैल्प को डीप नारिशमेंट मिलेगा। साथ ही उम्र बढ़ाने के साथ बालों की ग्रोथ भी होगी।

सॉफ्ट सिल्की बालों के लिए बनाना मास्क

बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने के लिए माधुरी दीक्षित हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए एक पका हुआ केला, उसमें दो टेबल स्पून योगर्ट और एक टेबल स्पून शहद मिलाएं। इस मास्क को अच्छे से मिलाने के बाद बालों में लगाएं और करीब 30 से 40 मिनट बाद से धो लें। ऐसा करने से न सिर्फ बाल सॉफ्ट होते हैं बल्कि उनमें शाइन भी आ जाती है। हफ्ते में एक बार बनाना मास्क लगाया जा सकता है।

डल स्किन के लिए होम रेमिडीज

गर्मियों में डल स्किन को फ्रेशनेस देने के लिए माधुरी दीक्षित दूध में भीगे खीरे के स्लाइस इस्तेमाल करती हैं। चेहरे पर इसे लगाने से कुछ ही समय बाद फेस फ्रेश फील करने लगता है।

फेशवॉश के लिए बेसन

माधुरी दीक्षित चेहरे को साबुन या फेस वॉश से धोने की बजाय बेसन का इस्तेमाल करती हैं। बेसन में शहद और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक तैयार करती हैं और फिर चेहरा साफ करती हैं। आप भी ग्लोइंग स्किन के लिए ये फेस पैक ट्राई करें।

 

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें