दूध से पाएं दाग-धब्बों से मुक्ति, घर पर तैयार करें 5 अचूक फेस पैक

चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां और बेजान त्वचा से हैं परेशान? दूध से बने ये 5 असरदार फेस पैक दिलाएंगे आपको निखरी और जवां त्वचा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 24, 2024 11:23 AM IST

शरीर के लिए ही नहीं, त्वचा की समस्याओं के लिए भी दूध एक बेहतरीन पेय है। चेहरे के काले धब्बे दूर करने, झुर्रियों को रोकने और चेहरे को साफ करने के लिए दूध मददगार होता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड इसके लिए मददगार होता है। आइए जानते हैं दूध से बनने वाले कुछ फेस पैक के बारे में। 

1. हल्दी- दूध 

Latest Videos

दो टेबल स्पून कच्चा दूध और एक चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से चेहरे के काले धब्बे दूर करने में मदद मिलेगी। 

2. दूध- शहद 

दो टेबल स्पून कच्चा दूध और एक टेबल स्पून शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। दाग-धब्बों और झुर्रियों को दूर कर चेहरे में निखार लाने में यह पैक मददगार होगा। 

3. बेसन- दूध 

दो टेबल स्पून दूध और एक टेबल स्पून बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार इस पैक को लगाने से तैलिय त्वचा को नियंत्रित करने और चेहरे में निखार लाने में मदद मिलेगी। 

4. पपीता- दूध 

दो टेबल स्पून कच्चा दूध और दो टेबल स्पून पपीते का गूदा मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में यह पैक मददगार होगा। 

5. दूध- एलोवेरा जेल 

दो टेबल स्पून कच्चा दूध और एक टेबल स्पून एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। चेहरे की झुर्रियों को कम करने और उसे मॉइस्चराइज करने में यह पैक मददगार होगा। 

ध्यान दें: एलर्जी संबंधी किसी भी समस्या से बचने के लिए पैक और स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें। साथ ही, किसी भी तरह के प्रयोग से पहले डॉक्टर से सलाह लेना उचित होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?