आइए देखते हैं यह रसम कैसे बनाते हैं..
सबसे पहले.. दो बड़े टमाटर लें.. उसमें दस काली मिर्च, चार लहसुन की कलियां, थोड़ी सी इमली डालकर बारीक पीस लें. अब एक पैन लें और उसमें तेल गरम करके जीरा, सूखी लाल मिर्च, हींग डालकर तड़का लगाएं. अब उसमें.. पीसा हुआ टमाटर का मिश्रण डालें. उसके बाद.. जितना चाहिए उतना पानी डालकर रसम की तरह बना लें. उसमें.. हल्दी, नमक डालें तो बस बन गया. पाँच मिनट तक उबलने दें.. आपकी गरमा गरम रसम तैयार है. आखिर में हरा धनिया डालें तो बस बन गया. चावल के साथ भी खा सकते हैं. नहीं तो.. नॉर्मल सूप की तरह भी पी सकते हैं.