Mother's day पर रखें अपनी मां की सेहत का ख्याल और उन्हें दें ये 7 हेल्थ रिलेटेड गिफ्ट

लाइफस्टाइल डेस्क: मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को कुछ उपहार देना चाहते हैं, तो उनकी अच्छी सेहत से बड़ा गिफ्ट उनके लिए और कोई नहीं हो सकता है। ऐसे में आप उन्हें हेल्थ रिलेटेड ये 7 गिफ्ट दे सकते हैं, जो उन्हें फिटनेस के लिए मोटिवेट भी करेंगे...

 

Deepali Virk | Published : May 13, 2023 6:35 AM IST / Updated: May 13 2023, 12:08 PM IST
17
हेल्थ इंश्योरेंस

मदर्स डे पर अपनी मदर को एक अच्छा सा हेल्थ इंश्योरेंस देना बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। यह मुश्किल वक्त में आपकी मां ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की मदद करेगा और फाइनेंशियल प्रॉब्लम नहीं आने देगा।

27
फिटनेस ट्रैकर

एक फिटनेस ट्रैकर आपकी मां को उनकी फिजिकल एक्टिविटी, हार्ट रेट, ऑक्सीजन लेवल और नींद के पैटर्न पर नजर रखने में मदद कर सकता है।

37
बीपी-डायबिटीज चेक मशीन

अगर आपकी मां ब्लड प्रेशर या डायबिटीज से ग्रसित है, तो बार-बार हॉस्पिटल जाकर उनके लिए चेकअप कराना बहुत मुश्किल होता होगा। ऐसे में आप उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को चेक करने वाली मशीन गिफ्ट कर सकते हैं।

47
योगा मैट

अगर आप चाहते हैं कि आपकी मां योग और मेडिटेशन करें, तो आप उन्हें एक अच्छा सा योगा मैट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे देखकर वह फिटनेस के लिए मोटिवेट हो और रेगुलर योग करें।

57
एयर प्यूरीफायर

आजकल के खराब वातावरण में हवा भी शुद्ध नहीं रह गई है। यह कई बीमारियों का कारण होता है। ऐसे में हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एक अच्छा सा एयर प्यूरीफायर मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं, जो उन्हें एलर्जी और सांस की समस्या से बचाने में मदद करेगा।

67
मेडिसिन ऑर्गेनाइजर

बड़ी उम्र में दवाइयों का ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप अपनी मदर को एक मेडिसिन ऑर्गेनाइजर गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें वह दिन के हिसाब से अपनी दवाइयों को सेट करें और उन्हें समय पर खा सकें।

77
ऑक्सीमीटर

समय-समय पर ऑक्सीजन लेवल की जांच करना बहुत जरूरी होता है। खासकर कोरोनावायरस बाद से डॉक्टर्स भी ऑक्सीजन और हार्ट रेट को चेक करने के लिए कहते हैं। ऐसे में आप अपनी मदर को मदर्स डे पर ऑक्सीमीटर गिफ्ट कर सकते हैं।

और पढ़ें- Happy mothers day 2023: बेटों के लिए मुश्किल है अपनी फीलिंग्स बताना, तो इन प्यारे मैसेज से मां को दें मदर्स डे की बधाई

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos