National Dengue Day 2023: डेंगू हो जाए तो घबराएं नहीं, ये 5 सुपरफूड्स तेजी से करेंगे रिकवर

rashtriya dengue divas 2023: हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। वक्त पर पता नहीं चलने पर यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। लेकिन इसका पता शुरुआत में ही हो जाए तो इसका उपचार घर पर संभव है। आइए बताते हैं आयुर्वेदिक उपाय के बारे में।

Nitu Kumari | Published : May 16, 2023 6:27 AM IST
18

भारत में हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस (national dengue day 2023) मनाया जाता है। इस बीमारी को हड्डी तोड़ बुखार माना जाता है। मच्छर से होने वाली यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है। संक्रमित मादा एडीजी एजिप्टी के काटने से डेंगू बुखार होता है।

28

डेंगू के लक्षण

डेंगू बीमारी के लक्षण जानना बहुत जरूरी है, ताकि वक्त पर मेडिकल हेल्प मिल सकें।

तेज बुखार

उल्टी

जी मिचलाना

बदन पर चकत्ते होना

जोड़ों व मसल्स में दर्द

पेट दर्द

उल्टी में खून आना

नाक और मसूड़ों से ब्लीडिंग

थकान-कमजोरी

प्लेटलेट्स में कमी

38

अगर किसी को डेंगू हुआ है तो फिर डाइट में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। मरीज के डाइट में पांच सुपरफूड्स को जोड़ना चाहिए। ताकि इस बीमारी से वो जल्द रिकवरी कर सकें। ये फूड्स प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूती देंगे।

48

संतरा का सेवन

डेंगू के मरीज को संतरे का भी सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड का एक वर्ग साइट्रस फ्लेवनॉन नारिंग किन डेंगू के फीवर को कम करता है। संतरा डिहाइड्रेशन को भी रोकता है। इसमें विटामिन सी होता है, जो इम्यून पावर को मजबूत करने का काम करता है।

58

नारियल पानी

डेंगू रोगियों के इलाज में नारियल पानी सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद आवश्यक खनिज सोडियम और इलेक्ट्रोलाइट्स डेंगू के रोगियों में लिक्विड की आपूर्ती करता है। प्लेटलेट्स को बढ़ाता है।

68

मेथी के बीज या पत्ते

डेंगू फीवर में मेथी के बीज या मेथी के पत्ते (fenugreek leaves) का सेवन मरीज को जरूर करने चाहिए। यह दर्द को कम करता है। ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट को नॉर्मल करता है।

78

कच्चा पपीता या फिर पपीते का पत्ता

कई शोध में पाया गया है कि पपीते के पत्ते से डेंगू का इलाज संभव है। पपीते के पत्तों का जलीय अर्क डेंगू बुखार से लड़ने में विशेष रूप से सक्षम होता है। यह प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाता है।

88

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन मिलता है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। कमजोर शरीर को मजबूत बनाने का काम करता है। इसलिए डेंगू के मरीज को हल्दी जरूर देनी चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos