नवरात्रि में बिना थकावट फील करेंगे एनर्जेटिक, सिंपल Fasting Tips करें फॉलो

सार

Navratri 2025: नवरात्रि 2025 व्रत में एनर्जी बनाए रखने के लिए सही खान-पान और हल्की एक्सरसाइज करें। जानें फाइबर युक्त भोजन, हाइड्रेशन और इंस्टेंट एनर्जी फूड्स के टिप्स।

 

Navratri 2025 Fasting Tips: नवरात्रि शुरू होने वाली है। व्रत के दौरान शरीर में थकावट ना हो, इसके लिए आप अपने खान-पान से लेकर फिजिकल एक्टिविटी में भी ध्यान देकर एनेर्जेटिक महसूस कर सकती हैं। आईए जानते हैं कैसे नवरात्रि में व्रत के दौरान कुछ बातों का ध्यान रख बेहतर महसूस किया जा सकता है।

शरीर को हाइड्रेट रख फील करें एनर्जी (Hydrate Body duing Navratri)

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में 8 से 10 क्लास पानी पिएं। सिर्फ पानी ही नहीं, आप व्रत के दौरान कोकोनट वॉटर, फ्रेश जूस और हर्बल टी पी सकती हैं। साथ ही गर्मी को शांत करने के लिए खीरे, पुदीना, नींबू पानी के साथ मिलाकर पिएं। ऐसा करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और आप दिन भर एनर्जेटिक महसूस करेंगी। 

Latest Videos

नवरात्रि में फाइबर युक्त भोजन (Fiber rich food in Navratri)

नवरात्रि के दौरान आप खाने में फल, सब्जियां, कुट्टू का आटा, साबूदाना आदि खाद्य पदार्थ शामिल करें। एनर्जेटिक बने रहने के लिए एक साथ खाने के बजाय थोड़े अंतराल में खाना खाएं। खाने में फाइबर युक्त भोजन लें, जिसमें पाचन सही बना रहे हैं। आप चाहे तो स्किम्ड मिल्क भी ले सकते हैं।

इंस्टेंट एनर्जी फूड हैं जरूरी (Instant energy foods are essential)

नवरात्रि में खुद को एनेर्जेटिक बनाए रखने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें। साथ ही अनहेल्दी फूड्स खाने से बचें। अगर आप नवरात्रि के दौरान अधिक फैट या तेल का सेवन करते हैं तो भी आपके शरीर को आलस और थकावट महसूस हो सकती है। आपको खाने में नट्स के साथ ही इंस्टेंट एनर्जी देने वाले फूड का इस्तेमाल करना चाहिए। 

नवरात्रि में करें हल्की एक्सरसाइज (light exercise during Navratri)

नवरात्रि के दौरान अगर आपको खुद को एनर्जेटिक बनाए रखना है तो आप हल्की एक्सरसाइज भी कर सकते हैं। एक्सरसाइज करने से आपके शरीर को थकावट महसूस नहीं होगी। कुछ बातों का ध्यान रख 9 दिन के नवरात्रि व्रत बिना परेशान के कट जाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO