Hair Care Tips: नानी मां का ये घरेलू नुस्खा अपनाती हैं पलक, बालों की सुंदरता के लिए आप भी करें Try

Published : Jun 06, 2025, 02:31 PM IST
palak tiwari hair care

सार

Hair care tips:पलक तिवारी अपने बालों को लंबा और घना बनाने के लिए घरेलू टिप्स अपनाती हैं। जानिए पलक तिवारी के बालों की मजबूती का राज – कंघी करना, ऑयलिंग और प्रोटीन ट्रीटमेंट।

Palak Tiwari Hair Care Tips: बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने बालों को लेकर थोड़ा कम सीरियस रहती हैं। पलक का मानना है कि अगर आप अपने बालों पर थोड़ा सा भी ध्यान दें तो उन्हें लंबा और घना बनाया जा सकता हैं। पलक तिवारी अपने बालों को लंबा करना बनाने के लिए कोई खास तरीका नहीं बल्कि घरेलू टिप्स का इस्तेमाल करती हैं। आईए जानते हैं पलक तिवारी के हेल्दी बालों का आखिर क्या राज है।

बाल कॉम्ब करने से आएगी मजबूती

 पलक तिवारी बताती है कि उनकी नानी बचपन में सलाह दिया करती थी कि आप बालों में रोजाना कंघी जरूर करनी चाहिए। बालों में कंघी करना एक तरह की एक्सरसाइज होती है जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है। अगर आप 6 घंटे के भीतर भी बालों में कंघी करते हैं तो इससे आपके बाल हेल्दी बन जाते हैं। अगर आपने पलक तिवारी का यह तरीका नहीं अपनाया तो आपके बालों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना कॉम्ब करना शुरू कर दें।

प्रोटीन ट्रीटमेंट से बालों को मिलती है मजबूती

बालों को हेल्दी बनाएं रखने के लिए पलक तिवारी प्रोटीन ट्रीटमेंट भी लेती हैं। पलक कहती हैं कि बालों में कलर करने से वह काफी सूख हो जाते हैं और डैमेज होने लगते हैं। अगर आप बालों में कलर करना चाहते हैं तो उसके साथ में प्रोटीन ट्रीटमेंट भी लें ताकि बालों को नुकसान न पहुंचे।

बालों में ऑयलिंग करना भी है जरूरी

पलक बालों में ऑयलिंग भी करती हैं ताकि बालों को मजबूती मिले। मतलब आप अपने बालों में कोई भी पसंदीदा तेल हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं। नारियल, आंवला और बादाम का तेल बालों के लिए अच्छा माना जाता है। आप भी पलक तिवारी के हेयर केयर टिप्स को अपनाकर फ्रिजी हेयर को भी सॉफ्ट एंड सिल्की बना सकती हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शुगर मशीन से एयर प्यूरीफायर तक, 2025 में छाए 5 हेल्थ गैजेट
India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली