पेशाब पीने से ठीक हुई Knee Injury, अजय देवगन के पापा का कारनामा!

Published : Apr 29, 2025, 04:53 PM IST

Urine therapy for joint pain: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने घुटने की चोट के लिए 15 दिन तक अपनी पेशाब पीने का दावा किया है। क्या ये सच में कारगर है या सिर्फ़ एक अफ़वाह? जानिए डॉक्टर्स की राय।

PREV
16
पेशाब पीने से ठीक हुई Knee Injury, अजय देवगन के पापा का कारनामा!

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि घुटने की चोट से जल्द ठीक होने के लिए उन्होंने 15 दिन तक रोज़ सुबह अपना यूरिन पिया।

26
15 दिन तक रोज पी अपनी पेशाब

जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। परेश ने फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान लगी गंभीर घुटने की चोट से इस अजीब उपाय को अपनाकर ठीक होने में मदद पाई थी।

36
अजय देवगन के पिता ने दी सलाह

परेश को यह सलाह अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने दी थी। इसके साथ ही उन्होंने शराब, रेड मीट और स्मोकिंग से दूरी बना ली। रावल का दावा है कि उनकी रिकवरी उम्मीद से तेज़ रही और उन्हें डेढ़ महीने में अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

46
पेशाब पीने से ठीक हुई Knee Injury

नी इंजरी (Knee Injury) यानि घुटने में किसी भी तरह की चोट… जो हड्डी, लिगामेंट, कार्टिलेज या मसल्स को इफेक्ट कर सकती है। ये चोटें गिरने, एक्सीडेंट, खेलते वक्त या उम्र बढ़ने के कारण हो सकती हैं। लेकिन क्या आपको लगता है कि इस मेडिकल कंडीशन का इलाज देसी टोटके से हो सकता है? सुनकर ही अजीब लग रहा है ना लेकिन बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ने बड़ा चौंकाने वाला दावा किया है।

56
मूत्र पीने की परंपरा

लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इस दावे को खारिज करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है। डॉक्टरों के अनुसार, यूरिन में शरीर के टॉक्सिन्स और बैक्टीरिया होते हैं, जिससे इंफेक्शन या गंभीर हेल्थ इशूज़ हो सकते हैं। हालांकि कुछ संस्कृतियों में धार्मिक या सेहत के कारण मूत्र पीने की परंपरा रही है। आज भी कुछ धार्मिक या प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े समूह मूत्र पीने की सलाह देते हैं।

66
मूत्र पीने से बीमारियां ठीक हो सकती हैं?

मूत्र पीने से कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं। प्राचीन रोम में लोग सोचते थे कि पुर्तगाली मूत्र से उनके दांत साफ और सफेद हो सकते हैं। 1944 में ब्रिटिश नेचुरोपैथ जॉन आर्मस्ट्रांग ने मूत्र को सही दवा बताया था।

Recommended Stories