थाइराइड और हाइपरप्रोलैक्टिनीमिया
थाइराइड और हाइपरप्रोलैक्टिनीमिया भी पीरियड्स को अनियमित कर देते हैं। कभी पीरियड्स मिस हो जाता है तो कभी यह देर से आता है। हाइपरप्रोलैक्टिनीमिया ऐसी स्थिति है जिसमें हार्मोन प्रोलैक्टिन का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है। ये कई तरह से महिलाओं को प्रभावित करता है। मसलन योनि में सूखापन,सेक्स ड्राइव में कमी, बांझपन, ब्रेस्ट मिल्क डिस्चार्ज भी इसके लक्षण होते हैं।