Prevention OF Blindness week: आंखों को रखें हेल्दी, आज से ही शुरू कर दें ये 7 काम

हेल्थ डेस्क. दुनिया भर के लाखों लोग अंधेपन के शिकार हो रहे हैं। खराब लाइफस्टाइल की वजह से आंखों की रोशनी कमजोर हो रही हैं। आइए  प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस वीक (Prevention OF Blindness week 2023) पर जानते हैं कैसे बचाएं आंखों की रोशनी।

Nitu Kumari | Published : Apr 1, 2023 4:19 AM IST
110

आंखों की देखभाल को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए 1 से 7 अप्रैल को 'प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस वीक 2023' (Prevention of Blindness Week 2023) मनाया जाता है। जीवन के लिए आंखों की रोशनी कितनी जरूरी है ये सभी जानते हैं। लेकिन बावजूद इसके इसका ख्याल नहीं रखते हैं। डिजटल युग में लोग दिन भर मोबाइल में घुसे होते हैं जिसकी वजह से लोगों को आंखों से जुड़ी कई बीमारियां हो रही हैं।

210

'प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस वीक' में आंखों की देखभाल पर जोर दिया जाता है। इससे जुड़ी समस्याओं के बचाव को रोकने का तरीका बताया जाता है। अगर नियमति रूप से आंखों का चेकअप कराया जाए तो उम्रदराज लोगों की भी आंखें खराब नहीं होगी। भारत में इस पूरी वीक में कई सरकारी केंद्रों में आंखों की देखभाल के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने का काम किया जाता है। आइए हम बताते हैं वो 7 तरीके जिससे आंखों को ताउम्र हेल्दी बनाए रख सकते हैं।

310

मोबाइल और टीवी से बनाए दूरी

डिजिटल युग में मोबाइल, कंप्यूटर और टीवी से हमेशा दूर रहना मुमकीन नहीं है। लेकिन इसका कम इस्तेमाल करके आंखों को आराम दे सकते हैं। युवाओं में देखा गया है कि वो दिन भर मोबाइल और कंप्यूटर से चिपके रहते हैं। जिसकी वजह से आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचता है। लोग स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम से पीड़ित हो रहे हैं। इसलिए जितना हो सके मोबाइल , कंप्यूटर का काम इस्तेमाल करें। रात में सोते वक्त मोबाइल को खुद से दूर रखें। अंधेरे में इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

410

धूम्रपान को कहें ना

धूम्रपान ना सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि आंखों की रोशनी पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। कई शोध में यह साबित किया जा चुका है कि स्मोकिंग से ड्राईआई, मेक्यूलर डिजनरेसन, आई सिंड्रोम और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं के होने का खतरा बढ़ता है। आज से ही स्मोकिंग की आदत से तौबा कर लें।

510

पराबैगनी से बचाएं आंखों को

सूर्य की किरण से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणें आपकी आंखों पर बुरा असर डालती है। इससे मैक्यूलर डिजनरेसन और मोतियाबिंद होने का खतरा बढ़ जाता है। धूल-मिट्टी और सूरज की अल्‍ट्रावायलेट किरणों से बचने के लिए बाहर निकलते समय अच्‍छी क्‍वालिटी का चश्‍मा लगाएं।

610

फास्ट फूड छोड़े हेल्दी डाइट अपनाए

अगर हेल्दी डाइट लेते हैं तो आंखों से जुड़ी दिक्कत को दूर किया जा सकता है।आंखों को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन ई, ओमेगा -3 फैटी एसिड, विटामिन सी, ल्यूटिन और जिंक जैसे पोषक तत्वों वाले चीजों को डाइट में शामिल करें।हरी पत्तेदार सब्जियां, अंडे, मछली, घी, नट्स, बीन्स और दालों को खाने में महत्व दें। फास्टफूड को ना बोलकर खुद को हेल्दी रखें।

710

आंखों की कराएं नियमित जांच

आंखों के हेल्थ के लिए इसका रेगुलर चेकअप कराना जरूरी है। अगर किसी भी तरह की समस्या आंखों में आ रही है तो बिना सोचे अस्पताल जाकर इसे चेक कराएं।

810

आंखों की कराएं नियमित जांच

आंखों के हेल्थ के लिए इसका रेगुलर चेकअप कराना जरूरी है। अगर किसी भी तरह की समस्या आंखों में आ रही है तो बिना सोचे अस्पताल जाकर इसे चेक कराएं।

910

अच्छी नींद लें

आंखों को प्राकृतिक रूप से तरोताजा रखने के लिए अच्छी नींद जरूरी है। 8 घंटे की नींद से आंखों को रिलैक्स करने का मौका मिलता है।

1010

इन आदतों को भी बदल दें

देर रात तक कृत्रिम रोशनी में काम न करें। कभी भी चलती हुई गाड़ी में न पढ़ें।दिन में दो-तीन बार आंखों को साफ पानी से धोएं और साफ तौलिए से पोछें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos