मिल्की+ सॉफ्ट लगेंगे गाल! 500 रु के अंदर खरीदें सारा तेंदुलकर से Skin Care प्रोडक्ट

Published : Apr 24, 2025, 11:02 AM IST

Sara Tendulkar skin care tips: सारा तेंदुलकर के स्किन केयर रूटीन का एक सिंपल और एफॉर्डेबल गाइड, जिसे कोई भी लड़की फॉलो कर सकती है और वो भी ₹500 के अंदर! आप भी कम बजट में ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स जान लें।

PREV
15
सारा तेंदुलकर के स्किन केयर टिप्स

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का स्किन केयर रूटीन हर एक लड़की अपना सकती है। त्वचा की देखभाल के लिए कुछ बेसिक रूल फॉलो करने पड़ते हैं जिससे त्वचा दमकती रहती है। आप भी 500 रु के अंदर सिंपल स्टेप्स अपनाकर स्किन की देखभाल कर सकती है। आईए जानते हैं सारा के स्किन केयर रूटीन में क्या-क्या शामिल है।

25
नो हार्श केमिकल फेस वॉश से दिन की शुरुआत

सारा दिन की शुरुआत फेशवॉश से करती हैं। फेशवॉस ऐसे चुनने चाहिए जो त्वचा को अच्छे से क्लीन करें और हार्श केमिकल का इस्तेमाल न किया गया हो। आप सारा की तरह SIMPLE स्किनकेयर फेशवॉश 359 रु के अंदर खरीद सकती हैं। विटामिन c युक्त फेशवॉस स्किन को हेल्दी रखेगा।

35
हाइड्रेटिंग सीरम एंड सनस्क्रीन

सारा चेहरे को साफ करने के बाद नमी देने के लिए हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करती हैं। सारा मानती हैं कि त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए सनस्क्रीन बेहद जरूरी है। सनस्क्रीन लगाने से सूरज की हार्मफुल UV रेज से प्रोटेक्शन मिलती है और चेहरे में टैनिंग नहीं होती। आप हाइड्रेटिंग सीरम और सनस्क्रीन प्रोडक्ट्स ₹300 के अंदर आसानी से खरीद सकते हैं।

45
लिप बाम का इस्तेमाल

बीच डे को स्पेशन बनाने के लिए सारा लिप बाम का इस्तेमाल करना नहीं भूलती हैं। लिप बाम न सिर्फ होंठों को शाइन देते हैं बल्कि उन्हें सूखने से भी बचाते हैं। आप भी हेल्दी लिप्स के लिए हाइड्रेटिंग लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं जो कि आसानी से 100 रु में मिल जाएंगे।

55
हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी डाइट

सारा स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए न सिर्फ क्लीजनिंग का ध्यान रखती है बल्कि डाइट भी उसी के अकॉर्डिंग होती है। खाने में विटामिन सी और विटामिन ई युक्त फूड्स शामिल होते हैं जो की त्वचा की हेल्दी बनाते हैं और कोलेजन प्रोडक्शन में भी मदद करते हैं।

Recommended Stories