
Sai pallavi healthy skin tips: साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी आज अपना बर्थडे मना रही हैं। साई पल्लवी ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ नो मेकअप लुक के लिए जानी जाती हैं। वह अपने सिंपल से लुक को भी चमकती त्वचा से बेहद खूबसूरत बना देती हैं। साई पल्लवी एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वह कभी भी स्किन पर मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती। उन्हें अपने नेचुरल स्किन पर ही कॉन्फिडेंट फील होता है। साई स्किन और हेयर को खूबसूरत दिखाने के लिए हेल्दी टिप्स अपनाती हैं। आईए जानते हैं साई पल्लवी के स्किन और हेयर केयर टिप्स।
साई पल्लवी अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। एक्सरसाइज करने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और स्किन में चमक आ जाती है। अगर चेहरे पर कोई भी मेकअप प्रोडक्ट ना यूज किया जाए तो भी एक्सरसाइज की मदद से आप स्किन को चमका सकते हैं। आप भी सई पल्लवी की तरह रोजाना सुबह या शाम 1 घंटे तक वर्कआउट करें।
अगर चेहरे में नेचुरल ग्लो चाहिए तो आप भी साई पल्लवी की तरह रोजाना 8 से 9 गिलास पानी जरूर पिएं। पानी पीने से त्वचा को नमी मिलती है और उसमें झुर्रियां जल्दी नहीं पड़ती। साथ ही त्वचा सूखने के बजाय खिली-खिली दिखती हैं।
साई पल्लवी स्किन के साथ बालों का भी ख्याल नेचुरल तरीके से ध्यान रखती हैं। वो हफ्ते में दो से तीन बार बालों को साफ करती हैं और साथ ही एलोवेरा जैल लगाती हैं। एलोवेरा जेल लगाने से उनके बाल हेल्दी रहते हैं। साई पल्लवी का मानना है कि बालों में कैमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से वह कमजोर हो जाते हैं।
कैमरे में सुंदर दिखने के लिए साई पल्लवी केवल आई लाइनर का इस्तेमाल करती हैं। उनका मानना है कि कैमरे की लाइट में लंबे समय तक रहने से आंखें छोटी दिखती है, जिन्हें बड़ा दिखाने के लिए वह आईलाइनर लगाती हैं। अगर आप भी साई पल्लवी की तरह स्किन और हेयर टिप्स अपनाती है तो बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिख सकती हैं।