57 साल में सलमान खान बनना चाहते हैं पिता, जानें इस उम्र में बच्चा पैदा करने के कितने होते हैं चासेंज

हेल्थ डेस्क. सलमान खान 57 साल के हो गए हैं और अब तक कुंवारे हैं। लेकिन वो पिता बनने की ख्वाहिश रखते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें बच्चे पसंद हैं और पिता बनना चाहते हैं। क्या इस उम्र में पिता बनना संभव है आइए जानते हैं।

Nitu Kumari | Published : May 1, 2023 9:23 AM IST
16

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान (Salman khan) का हाल में दिए एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते हैं कि बिना शादी के वो बच्चे के पिता बनना चाहते हैं।इतना ही नहीं वो अपना बच्चा चाहते हैं।

26

वो कहते हैं कि मैं बच्चा चाहता हूं के लेकिन कानून मुझे बच्चे रखना अलाउड नहीं करता है। शादी मैं करना नहीं चाहता हूं। क्योंकि मुझे सिर्फ बच्चे चाहिए। बच्चों के साथ जो बीवी आएगी वो मुझे नहीं चाहिए। बता दें कि सलमान 57 साल के हो गए हैं इस उम्र में बच्चे पैदा करना करना कितना संभव है और कौन सा एज पिता बनने के लिए सही होता है। आइए जानते हैं।

36

किस उम्र में पुरुषों को पिता बन जाना चाहिए

अमेरिकन सोसायटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन ने बताया कि पुरुषों को 40 साल पूरा करने से पहले पिता बन जाना चाहिए। क्योंकि 40 से पहले स्पर्म की क्वालिटी और काउंट दोनों अच्छी होती है।

46

40 के बाद पिता बनना मुश्किल

अमेरिकन सोसायटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन के मुताबिक 40 के बाद पिता बनने में मुश्किल आ सकती है। इसके पीछे वजह है टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल प्रभावित होना। दरअसल यह हार्मोन फर्टिलिटी को प्रभावित करता है। 30 साल की उम्र के बाद हर साल टेस्‍टोस्‍टेरोन का लेवल 1 प्रतिशत कम होता जाता है। जिसकी वजह से पुरुषों के स्पर्म काउंट पर असर पड़ता है।35 के बाद पुरुषों का स्पर्म काउंट घटना शुरू हो जाता है।

56

स्पर्म की गतिशीलता

फर्टिलिटी को स्पर्म की गतिशीलता भी प्रभावित करती है। एग को फर्टिलाइज करने के लिए स्‍पर्म के फैलोपियन ट्यूब से गर्भाशय तक पहुंचने में उसकी गतिशीलता अहम होती है। 30 से 35 साल की उम्र में स्पर्म की गति तेज होती है। फिर इसमें धीरे-धीरे गिरावट होती है। 55 साल की उम्र में स्‍पर्म की गतिशीलता सबसे कम होती है। ऐसे में पिता बनने की संभावना कम हो जाती है।

66

ज्यादा उम्र में पिता बनने पर बच्चे में हो सकता है डिसऑर्डर

स्टडीज में सामने आया है कि ज्यादा उम्र में पिता बनने से न्यूरोडेवलपमेंट डिसऑर्डर वाले बच्चे पैदा होने की संभावना ज्यादा होती है। 2010 के किए गए एक स्टडी में देखा गया कि 40 से अधिक आयु के पुरुषों के बच्चों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम होने की आशंका पांच गुना ज्यादा होता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos