
Samosa Jalebi News: हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया जा रहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW_INDIA) ने समोसा, जलेबी, लड्डू जैसे लोकप्रिय भारतीय स्ट्रीट फूड पर स्वास्थ्य चेतावनी या बैन लगाया है। इस दावे को लेकर PIB Fact Check ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी तरह फर्जी (Fake Claim) है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई निर्देश या चेतावनी जारी नहीं की गई है।
PIB Fact Check के अनुसार: MoHFW की ओर से जारी की गई एडवाइजरी किसी खास खाद्य उत्पाद के खिलाफ नहीं है। यह एक सामान्य स्वास्थ्य संदेश है जिसमें लोगों को छुपे हुए फैट (Hidden Fats) और अधिक चीनी (Excess Sugar) से अवगत कराते हुए स्वस्थ विकल्प चुनने की बात कही गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की यह एडवाइजरी कार्यस्थलों (workplaces) के लिए जारी की गई थी ताकि लोग वहां ज्यादा ऑयली या मीठे स्नैक्स की बजाय हेल्दी फूड को प्राथमिकता दें। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि यह एडवाइजरी भारत के समृद्ध स्ट्रीट फूड कल्चर को टारगेट नहीं करती है, बल्कि एक सामान्य व्यवहारिक बदलाव के रूप में है।
PIB ने कहा कि कुछ मीडिया हेडलाइन्स और वायरल सोशल मीडिया पोस्ट्स ने इस एडवाइजरी को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जिससे ऐसा भ्रम पैदा हुआ कि MoHFW ने समोसा-जलेबी जैसे स्नैक्स पर बैन या चेतावनी जारी की है।
पीआईबी (PIB) ने कहा कि दावा किया गया था कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जलेबी, समोसा, लड्डू जैसे स्नैक्स को लेकर चेतावनी दी है। पीआईबी ने कहा कि सच यह है कि MoHFW ने ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की है। यह केवल एक सामान्य सलाह है जो स्वस्थ खानपान को प्रोत्साहित करती है।