Sexual health: एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर रखने के जानें सेहत पर होने वाले फायदे और नुकसान

Published : Mar 28, 2023, 01:45 PM IST

हेल्थ डेस्क.वैसे हमारे समाज में एक ही साथी का कॉन्सेप्ट है। शादीशुदा कपल एक दूसरे के अलावा किसी और के साथ सेक्सुअल संबंध नहीं रख सकते हैं।लेकिन कई लोग है जिनका संबंध एक से ज्यादा लोगों के साथ होता है। सेहत पर इसका क्या असर होता है आइए नीचे जानते हैं।

PREV
16

एक से अधिक यौन साथी का मतलब होता है कि एक ही समय सीमा में एक से अधिक यौन साथी का होना। या फिर एक से अलग होने के बाद दूसरे के साथ संबंध बनाना। सवाल है कि एक से अधिक सेक्सुअल पार्टनर रखना ठीक है? अमेरिकन सेक्सुअल हेल्थ एसोसिएशन के अनुसार जब तक सहमति के साथ कोई यौन संबंध बनाता है तब तक कोई खतरा नहीं। यौन सुख प्राप्त करने का कोई सही गलत-तरीका नहीं होता है।

26

अपनी साथी की यौन जरूरतों को समझे

यौन जीवन में संतुष्टी के लिए किसी और के साथ सहमति से संबंध बनाया जाता है तो इसे गलत नहीं माना जा सकता। लेकिन देखना जरूरी है कि अगर किसी रिश्ते में कमिटमेंट हैं तो इसका असर उसपर क्या होता है।अगर वो इससे हर्ट हैं तो फिर गलत के दायरे में होगा। एक व्यक्ति के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपनी खुद की यौन जरूरतों और जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने साथी की जरूरतों और जिम्मेदारियों को भी समझे।

36

क्या-क्या हो सकते हैं जोखिम

कम समय में कई लोगों के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एचपीवी (HPV) का खतरा बढ़ सकता है। यूएस सीडीसी के मुताबिक एचपीवी सबसे आम एसटीआई (STI) है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एचपीवी वाले कई लोगों में कोई लक्षण विकसित नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी वे यौन संपर्क के जरिए दूसरे को संक्रमित कर सकते हैं। चिंता का एक अन्य कारण हैं कि एचपीवी कैंसर का कारण बन सकता है।

46

HIV का खतरा

कई सेक्सुअल पार्टनर वाले लोगों में HIV जोखिम का लेबल हाई होता है। पीएलओएस वन मैगजीन में पब्लिस 2015 के स्टडी के मुताबिक कई सेक्सुलअल पार्टनर के साथ असुरक्षित यौन संबंध मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआईवी) के लिए सबसे बड़ा जोखिम कारक है।

56

साइकोलॉजी पर पड़ता असर

कुछ लोगों के लिए कई लोगों के साथ यौन संबंध बनाना खुशी महसूस करा सकता है।लेकिन कुछ लोग बाद में मानसिक बीमारी से जूझने लगते हैं। एक वक्त बाद उन्हें गिल्ट का एहसास होता है। वो डिप्रेशन के दौर से गुजरने लगते हैं।

66

सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने से पहले बरते सावधानी

कई पार्टनर के साथ सुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए कंडोम और डेंटल डैम का प्रयोग करें। सेक्स टॉयज का अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो उपयोग से पहले और बाद में उन्हें धोना सुनिश्चित करें और उन पर कंडोम का उपयोग करें।इसके अलावा नियमित रूप से STI का टेस्ट कराएं।

Recommended Stories