Skin Care : महंगे फेसवॉश को कहें बाय, जीरो बजट में इन 3 नेचुरल चीजों से पाएं ग्लोइंग स्किन

Published : Sep 12, 2025, 01:51 PM IST
skin care

सार

Skin Care Tips: अक्सर हम बाजार से महंगा फेसवॉश लेकर आते हैं, लेकिन स्किन पर उसका असर दिखता नहीं हैं। लेकिन घरेलू चीजों को यूज करके आप अपने चेहरे की चमक बढ़ा सकती हैं। यहां पर दही, टमाटर और दूध का कमाल देखें।

Skin Care Tips For Glowing Skin: बाजार में महंगे फेसवॉश और क्लेंजर भरे पड़े हैं, हम अपने जेब पर बोझ डालकर घर लाते भी हैं। लेकिन इसका असर चेहरे पर उस तरह नजर नहीं आता जितना प्रोडक्ट में दावा किया जाता है। कई बार तो वो स्किन को सूट भी नहीं करता है। ऐसे में स्किन को नेचुरली क्लीन करने का तरीका सबसे बेहतर होता है। खास बात यह है कि हमारे किचन में ही ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के स्किन को साफ और हेल्दी बना सकती हैं। इनमें दही, दूध और टमाटर शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके फायदे।

दही से फेस क्लीन करें

दही स्किन के लिए नेचुरल क्लेंजर का काम करता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन हटाता है। दही लगाने से स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहती है। यह टैनिंग को भी कम करने में मदद करता है।

कैसे इस्तेमाल करें: एक चम्मच दही को कॉटन या हाथों से पूरे चेहरे पर लगाएं। 5–7 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए 2 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो दें। हर दिन चेहरे पर दही यूज करने से आपका स्किन ग्लो करने लगेगा।

दूध- नेचुरल क्लींजर

दूध को हमेशा से बेस्ट नेचुरल क्लींजर माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन और फैटी एसिड्स स्किन को पोषण देते हैं और गंदगी को हटाते हैं। रोजाना दूध से चेहरा धोने से स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है।

कैसे इस्तेमाल करें: कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डुबोकर चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर मसाज करें और पानी से धो लें।

और पढ़ें: Best vs Worst Face Masks: कौन सा फेस मास्क लगाना चाहिए और कौन सा नहीं, जानें एक्सपर्ट की चेतावनी

टमाटर से स्किन करें क्लीन

टमाटर स्किन को डीप क्लीन करने के साथ ही ऑयल कंट्रोल में भी मदद करता है। इसमें मौजूद लाइकोपीन स्किन को सन डैमेज से बचाता है और नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।

कैसे इस्तेमाल करें: टमाटर का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर रगड़ें या इसका रस लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें।  अगर आप रोजाना इन तीन नेचुरल तरीकों से स्किन की सफाई करेंगी, तो न सिर्फ आपकी स्किन चमकेगी बल्कि केमिकल वाले महंगे फेसवॉश की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: 5 होम रेमेडीज, जो स्किन को गोरा करने का करते हैं दावा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव