स्टेज में डांस करते-करते युवती को आया Heart Attack, शादी में साली की हुई मौत

Published : Feb 10, 2025, 05:38 PM IST
heart attack during dance party in a wedding

सार

इंदौर में शादी समारोह के दौरान डांस करते हुए युवती को अचानक हार्ट अटैक आया, जानें क्या डांस करने से दिल का दौरा पड़ सकता है, इसके कारण और बचाव के उपाय।

Sudden heart attack: सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती झुमका-झुमका गाने में डांस कर रही है। अचानक से युवती स्टेज में गिर जाती है। वायरल वीडियो की मानें तो युवती को अचानक से हार्ट अटैक आता है। इंदौर की युवती अपनी चचेरी बहन की शादी में आई हुई थी। अचानक से हार्ट अटैक के कारण डांस करते वक्त वह स्टेज में गिर पड़ी। जानते हैं कि अचानक से हार्ट अटैक के क्या कारण होते हैं।

अंग-अंग में भर देंगे एनर्जी, पिएं 5 जानवरों के दूध

क्या डांस करने से हार्ट अटैक (heart attack) आ सकता है? 

मध्य प्रदेश के इंदौर में अचानक से एक युवती स्टेज में डांस करते गिर पड़ती है। बताया जा रहा है कि 30 साल की लड़की को दिल का दौरा पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर को सुनते ही लोगों के मन में सबसे पहला सवाल आता है कि क्या डांस करने से हार्ट अटैक आ सकता है? खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों में कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ चुका है। मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के साथ ही हार्ट अटैक भी बड़ी बीमारियों में शामिल है। अगर व्यक्ति कोई ऐसी एक्टिविटी करता है जिसमें खून का दौरान तेज हो जाता है तो उसे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा ब्लॉकेज की समस्या के कारण हो सकता है। अगर ब्लॉकेज का इलाज न कराया जाए तो ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है।

तनाव और डिप्रेशन (Depression) के कारण हार्ट अटैक

आजकल लोगों में तनाव और डिप्रेशन बढ़ गया है। इसका सीधा असर हार्ट पर पड़ता है। खराब लाइफस्टाइल, डिप्रेशन, स्मोकिंग, एल्कोहल आदि भी दिल के स्वास्थ्य को खराब कर रहे हैं। ब्लॉकेज के कई मामलों में लोगों को जानकारी ही नहीं होती है।  यहीं कारण है कि अचानक से शारीरिक क्रिया तेज होने पर हार्ट से ब्लड पंप नहीं हो पाता है। इसी कारण से अचानक हार्ट अटैक आता है।

और पढ़ें: हार्ट अटैक के लिए क्या कब्जियत भी हो सकती है जिम्मेदार? समझें 4 पॉइंट्स में

 

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें