Tadasana Yoga Benefits: सिर्फ हाइट ही नहीं बढ़ती, ताड़ासन से होते हैं ये 5 और फायदे

Published : Dec 28, 2025, 07:03 PM IST
ताड़ासन योगा के फायदे

सार

Tadasana Yoga Pose Benefits: ताड़ासन यह सिखाता है कि सही खड़े होना भी एक थेरेपी हो सकती है। अगर आप इसे रोज की आदत बना लें, तो शरीर लंबा ही नहीं, बल्कि ये बेहतरीन फायदे दे सकता है। 

योग में कुछ आसन ऐसे होते हैं जो दिखने में बहुत सरल लगते हैं, लेकिन उनके फायदे उतने ही गहरे और इफेक्टिव होते हैं। ताड़ासन (Tadasana) उन्हीं में से एक है। आमतौर पर इसे सिर्फ हाइट बढ़ाने वाला आसन माना जाता है, लेकिन सच यह है कि ताड़ासन पूरे शरीर के पोश्चर, बैलेंस, ब्रीदिंग और नर्वस सिस्टम पर सकारात्मक असर डालता है। अगर आप रोज 5–10 मिनट सही तरीके से ताड़ासन करें, तो यह सिर्फ लंबाई ही नहीं, बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ और एनर्जी लेवल को भी बेहतर बना सकता है। आइए जानते हैं ताड़ासन के 5 ऐसे फायदे, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

रीढ़ की हड्डी को स्ट्रॉन्ग और फ्लेक्सिबल बनाए

ताड़ासन में जब हम पूरे शरीर को ऊपर की ओर स्ट्रेच करते हैं, तो स्पाइन नैचुरली अलाइन होती है। इससे रीढ़ की हड्डी पर जमी हुई जकड़न धीरे-धीरे कम होने लगती है। जो लोग लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं और कमर दर्द या गर्दन में अकड़न महसूस करते हैं उनके लिए ताड़ासन बेहद फायदेमंद है। यह स्पाइन को लंबा और मजबूत बनाकर बॉडी पोश्चर सुधारता है।

और पढ़ें -  सर्दियों में कंबल में बैठे-बैठे करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, फिट रहें पूरे मौसम

खराब पोश्चर होगा सही

झुककर चलना, कंधों का आगे गिरा रहना या गर्दन का आगे झुक जाना, ये आज की लाइफस्टाइल की आम समस्याएं हैं। ताड़ासन शरीर को सही खड़े होने की आदत सिखाता है। इस आसन में सिर, कंधे, कमर और एड़ी एक सीध में आते हैं। शरीर को बैलेंस में रखने की ट्रेनिंग मिलती है। रेगुलर प्रैक्टिस से आपकी चाल, बैठने का तरीका और खड़े होने का पोश्चर खुद-ब-खुद सुधरने लगता है।

सांस लेने की क्षमता बढ़ेगी

ताड़ासन करते समय जब हाथ ऊपर उठाकर गहरी सांस ली जाती है, तो फेफड़े पूरी तरह फैलते हैं। इससे लंग्स की कैपेसिटी बढ़ती है। शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर होती है। थकान और सुस्ती कम होती है। यह आसन खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें जल्दी सांस फूलने की समस्या रहती है।

और पढ़ें -  सर्दियों में क्यों खाना चाहिए आंवला? जानिए इसे खाने का सही तरीका

मानसिक एकाग्रता और बैलेंस बेहतर

ताड़ासन में सिर्फ शरीर ही नहीं, दिमाग भी एक्टिव रहता है। पैर के पंजों पर बैलेंस बनाना और शरीर को स्थिर रखना मानसिक फोकस बढ़ाता है। नियमित अभ्यास से एकाग्रता बढ़ती है, स्ट्रेस और एंग्जायटी कम होती है, माइंड शांत व स्टेबल महसूस करता है। इसी वजह से ताड़ासन को कई बार मेडिटेटिव आसन भी कहा जाता है।

शरीर की मसल्स एक्टिव और टोन

ताड़ासन में शरीर की लगभग सभी मसल्स पैर, जांघ, पेट, पीठ, कंधे और बाजू एक्टिव होती हैं। इससे मसल टोन बेहतर होता है, पैरों में मजबूती आती है, शरीर ज्यादा स्टेबल और एनर्जेटिक महसूस करता है। जो लोग जिम नहीं जा पाते, उनके लिए ताड़ासन एक नेचुरल फुल-बॉडी एक्टिवेशन एक्सरसाइज की तरह काम करता है।

ताड़ासन करने का सही तरीका 

  • सीधे खड़े हों, पैरों में हल्का गैप रखें
  • हाथों को ऊपर उठाएं, उंगलियां इंटरलॉक करें
  • एड़ियों को ऊपर उठाते हुए पंजों पर खड़े हों
  • गहरी सांस लें और 10–20 सेकंड रुकें
  • धीरे-धीरे वापस आएं
  • शुरुआत में 3–5 राउंड काफी होते हैं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Amla Benefits in Winter: सर्दियों में क्यों खाना चाहिए आंवला? जानिए इसे खाने का सही तरीका
सर्दियों में कंबल में बैठे-बैठे करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, फिट रहें पूरे मौसम