Tahira Kashyap को हुआ दोबारा कैंसर, ये फैक्टर्स जानलेवा बीमारी के लिए हो सकते हैं जिम्मेदार

Published : Apr 07, 2025, 02:14 PM ISTUpdated : Apr 07, 2025, 02:17 PM IST
Ayushmann Khurrana Tahira kashyap

सार

Tahira Kashyap: ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी मिली है। जानें दोबारा कैंसर होने के रिस्क फैक्टर्स और इससे बचाव के उपाय।

Tahira Kashyap breast cancer again: बॉलीवुड के फेमस एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को दोबारा कैंसर हो जाने की बात पता चली है। ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 7 साल बाद दोबारा कैंसर होने की बात फैंस संग साझा की। ताहिरा कश्यप को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उस वक्त सर्जरी के बाद ताहिरा पूरी तरीके से ठीक हो गईं थी। तब से आज तक का ताहिरा अपना चेकअप करा रही हैं। 7 साल बाद अब दोबारा कैंसर की जानकारी सुन फैंस भी परेशान हैं। आईए जानते हैं कैसे दोबारा कैंसर होने के खतरे को पता किया जा सकता है।

दोबारा कैंसर होने की संभावना क्या है?

अगर किसी भी व्यक्ति को एक बार कैंसर होता है तो उसके ठीक हो जाने के बाद भी दोबारा कैंसर होने के चांसेस रहते हैं।किसी भी व्यक्ति में दोबारा कैंसर होने का जोखिम उसके प्रकार और अवस्था पर काफी हद तक निर्भर करता है। अगर किसी व्यक्ति ने कैंसर का ट्रीटमेंट ठीक तरह से नहीं कराया है तो कुछ वर्षों बाद कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं कुछ प्रकार के ऐसे कैंसर होते हैं जो काफी आक्रामक होते हैं। एक बार ठीक हो जाने के बाद भी भविष्य में होने की संभावना बढ़ जाती है। आईए जानते हैं कैंसर के दोबारा रिस्क के लिए कौन से फैक्टर जिम्मेदार हैं।

दोबारा कैंसर के लिए रिस्क फैक्टर्स (Factors Influencing Recurrence Risk)

1. एग्रेसिव सबटाइप जैसे कि इंफ्लामेटरी ब्रेस्ट कैंसर के साथ ही ट्रीपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के दोबारा होने का अधिक रिस्क रहता है।

2. अगर बड़े ट्यूमर के साथ ही लिम्फ नोड भी शामिल होता है तो दोबारा कैंसर की संभावना अधिक रहती है।

3. 35 उम्र की महिलाओं में दोबारा कैंसर होने के चांसेज अधिक होते हैं।

4. एस्ट्रोजन रिसेप्टर पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर में लोअर रीअकरेंस रेट होचा है। कैंसर ट्रीटमेंट के पांच साल बाद तक कैंसर की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

5. जिन लोगों को लाइफस्टाइल हेल्दी नहीं होती है, उन्हें भी  दोबारा कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है। 

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें