खाली पेट फल को भी बोले ना-ना
सुबह-सुबह खाली पेट खट्टा-मीठा फल को भी नहीं खाना चाहिए। संतरा, अंगूर, चकोतरा और नींबू जैसे फल को खाली पेट नहीं खाना चाहिए। इससे बहुत ज्यादा एसिड बनने लगता है। इतना ही नहीं फल में ज्यादा फाइबर की मात्रा होती है अगर सुबह इसे खाते हैं तो दिन भर भूख नहीं लगेगा। इसलिए सबसे पहले कुछ खा लें फिर फल का सेवन करें।