सेकंड हैंड कपड़ों का ख़तरा! बिना धोए पहना तो हो गया ये हाल

Published : May 08, 2025, 09:27 AM IST
सेकंड हैंड कपड़ों का ख़तरा! बिना धोए पहना तो हो गया ये हाल

सार

थ्रिफ्ट स्टोर से बिना धुले कपड़े पहनने से एक युवक को त्वचा रोग हो गया। चेहरे पर खुजली और फुंसी के बाद डॉक्टर ने बताया संक्रामक रोग।

Skin Disease Risk: महंगे फैशन वाले कपड़े हर कोई नहीं खरीद सकता। लेकिन ब्रांडेड कपड़े सस्ते में खरीदने के लिए लोग थ्रिफ्ट स्टोर का सहारा लेते हैं। सेकंड हैंड कपड़े बेचने वाले ये थ्रिफ्ट स्टोर विदेशों में काफी समय से हैं। दिल्ली के सरोजिनी नगर, जनपथ मार्केट में भी ऐसी दुकानें हैं। लेकिन इन कपड़ों को संभालकर इस्तेमाल नहीं किया तो नुकसान हो सकता है, जैसा कि इस युवक के साथ हुआ। 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, थ्रिफ्ट स्टोर से खरीदे कपड़े पहनने के बाद युवक को संक्रामक त्वचा रोग हो गया। इसका वीडियो उसने टिकटॉक पर शेयर किया है। युवक ने बताया कि थ्रिफ्ट स्टोर से खरीदे कपड़े बिना धोए पहनने से उसे त्वचा रोग हो गया। 

कपड़े पहनने के बाद युवक के चेहरे पर असहनीय खुजली होने लगी। बाद में चेहरे पर फुंसी भी निकल आईं। इसके बाद युवक डॉक्टर के पास गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसे मोलस्कुम कंटेजियोसम नामक संक्रामक रोग है। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर खूब चर्चा हुई। कई लोगों ने थ्रिफ्ट स्टोर से खरीदे कपड़ों को लेकर चिंता जताई। 

विशेषज्ञ भी इस बारे में चेतावनी देते हैं। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की सीनियर लेक्चरर फ्रांसेस कोसेन का कहना है कि ऐसे कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए उन पर केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। 

न्यूयॉर्क की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. चार्ल्स का कहना है कि सभी तरह के सेकंड हैंड कपड़े खरीदने के बाद उन्हें धोकर ही इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

एशियानेट न्यूज़ लाइव देखें

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें